पंचकूला, 28 मई- श्रीमती अरुणा (Aruna) आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मालिक की अध्यक्षता में कालका पुलिस के सहयोग से पुलिस आयुक्तालय, पंचकूला द्वारा चलाये गए एंटी ड्रग एब्यूज ड्राइव के तहत कॉलेज परिसर में ड्रग एब्यूज पर एक व्याख्यान का सफल आयोजन करवाया गया।
असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मुकेश कुमार जाखड़ ने व्याख्यान के अवसर पर मुख्य अतिथित के रूप में शिरकत की जबकि मोटिवेशनल स्पीकर एवं एक दार्शनिक डॉ. परमजीत सिंह अग्रवाल मुख्य वक्ता रहे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
प्रस्तुत व्याख्यान में कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे की बुरी आदत के बारे में सतर्क करना था।
इस अवसर पर डॉ. परमजीत ने बहुत ही दिलचस्प तरीके से कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं (Aruna) को समझाया कि कैसे आज के समय में मादक पदार्थों का सेवन एक बहुत बड़ी चुनौती बन चुका है तथा नशा हर बुरी आदत की जड़ है। उन्होंने तनाव को नशे की जड़ बताते हुए सभी विद्यार्थियों को स्ट्रेस मैनेजमेंट के गुर भी सिखाये। डॉ परमजीत के साथ असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शिवानी ने भी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर सभी छात्र एवं छात्राओं ने इस व्याख्यान से प्रेरित होकर अपने आस पास के युवाओं को नशे से दूर रहने के प्रति जागरुक करने की शपथ ली।
इस व्याख्यान को आयोजित करने में कालका पुलिस के एस. एच. ओ. अरुण कुमार, सब इंस्पेक्टर मलकीत सिंह एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शिवानी तथा कॉलेज स्टाफ की प्रोफेसर नीना शर्मा , प्रोफेसर सुनीता चैहान एवं प्रोफेसर नवनीत नैंसी का विशेष योगदान रहा।
order neurontin 800mg for sale – brand anafranil 25mg buy itraconazole 100mg