सिरसा। (सतीश बंसल) शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में सोमवार (Seven Parameters) को आईक्यूएसी के द्वारा नैक से संबंधित सात मानदंडों पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान का आरंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रशासक डा. एसबी आनंद व गर्वनिंग बॉडी के सदस्य राम कृष्ण बजाज उपस्थित हुए। व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में सीडीएलयू में आईक्यूएसी सैल के कोऑर्डिनेटर डॉ. कपिल चौधरी ने संबोधित किया। उन्होंने नैक की तैयारी के संबंध में बताया कि कॉलेज का अपना विजन एवं आब्जेक्टिव होना चाहिए तथा कॉलेज के महत्वपूर्ण स्थलों पर उसे प्रदर्शित किया जाना चाहिए।
ये भी पड़े – रिमोट सेंसिंग और जीआईएस अनुप्रयोग विषय पर सात दिवसीय कार्यशाला शुरू|
आधारभूत संसाधनों में ऑनलाइन लाइब्रेरी, छात्रों के लिए रीडिंग रूम, कंप्यूटर लैब आदि में सुधार किया जाना आवश्यक होता है। शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में हर (Seven Parameters) शिक्षक का वार्षिक टीचिंग प्लान, मंथली टीचिंग रिपोर्ट, ट्यूटोरियल एवं एक्स्ट्रा क्लासेज स्टूडेंट्स, फीड बैक आईटी तकनीक का प्रयोग सभी छात्रों के लिए बेसिक कंप्यूटर शिक्षा की व्यवस्था भी आवश्यक है। छात्रों एवं छात्राओं के लिए सेमिनार विशेष व्याख्यान अध्ययन भ्रमण एवं वर्क शॉप का आयोजन भी आवश्यक है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
महाविद्यालय प्रशासक डा. एसबी आंनद ने कहा की महाविद्यालय के प्राध्यापकों को शैक्षिक पहलुओं, शिक्षण अधिगम एवं आकलन, शोध, इनोवेशन एवं विस्तार और ध्यान दिए जाने वाले संस्थागत मूल्यों की पहचान करने के संबंध में भी मार्गदर्शन प्रदान किया। (Seven Parameters) कार्यक्रम में मंच का संचालन राहुल ग्रोवर ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक व दूसरे महाविद्यालयों से आए शिक्षक मौजूद रहे।