सिरसा, 26 मार्च। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में बुधवार को स्व–रोजगार योजना के तहत मोटिवेशन कैंप
(Camp) का आयोजन किया गया। कैंप की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद ने की। कैंप में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। एमएसएमई केंद्र से औद्योगिक विकास अधिकारी प्रदीप कुमार, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ओम प्रकाश भाटिया, पंजाब नेशनल बैंक के वित्तीय साक्षरता सलाहकार जसवंत सिंह, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम से फिल्ड आफिसर विष्णु तथा रोजगार कार्यालय से लिपिक प्रवीन कुमार ने अपने–अपने विभाग से संबंधित स्वरोजगार के लिए चलाई जा रही योजनाओं व विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में छात्र/छात्राओं को विस्तार से अवगत करवाया। (Camp)
ये भी पड़े – गांव मल्लेवाला में ग्रामीणों को मिली सरकारी Yojnay की अहम जा नकारी!
उन्होंने बताया कि आईटीआई से उत्तीर्ण छात्र किस प्रकार से सरकार द्वारा ऋण सुविधा प्राप्त कर अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं। सरकार विभागों के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सुविधाएं दे रही है। इसके लिए दस हजार से लेकर 50 लाख रुपये तक की ऋण सुविधा दी जा रही है।प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद ने संस्थान में आने वाले अधिकारियों का संस्थान में पहुंचकर छात्र/छात्राओं का मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद किया। इस कैंप में आईटीआई पास आउट व प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे लगभग 400 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। मोटिवेशन कैम्प में शिक्षुता एवं प्लेसमेंट अधिकारी श्याम सिंह सहित सभी वर्ग अनुदेशक / अनुदेशकगण उपस्थित थे। (Camp)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?