हरियाणा सरकार द्वारा जनसमस्याओं के तत्परता से समाधान के लिए लगाए जा रहे समाधान शिविर (Camp) में उपायुक्त आरके सिंह के समक्ष सोमवार को 124 समस्याएं आई, इनमें से 44 समस्याएं अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय, 19 समस्याएं जिला समाज कल्याण अधिकारी, 6 समस्याएं एमआई काडा, 5 समस्याएं पुलिस विभाग, 5 शिकायतें जिला नगर आयुक्त कार्यालय से संबंधित थी समाधान शिविर में खाल बनवाने, प्रोपर्टी आईडी, पीपीपी में वार्षिक आय में बदलाव, कैटेगरी में बदलाव, फसल मुआवजा, प्लाट नाम करवाने बारे, पेंशन बनवाने, जमीन का कब्जा दिलवाने बारे, पारिवारिक विवाद, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ दिलवाने बारे, विधुर पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निशानदेही, बिजली, पेयजल, नहरी पानी, जोहड़ के पानी, सोलर पैनल लगवाने, ड्रेन की सफाई करवाने, गली बनवाने बारे, खेत का रास्ता दिलवाने बारे आदि समस्याएं आई।
विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों ने नहरी पानी से संबंधित समस्या रखी, जिस पर उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता को तुरंत प्रभाव से समस्या के निवारण के दिशा निर्देश दिए। शिविर में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने पुलिस विभाग से संबंधित समस्याएं सुनी और समाधान करवाया। उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर के तहत लोगों की समस्याओं का निवारण करते हुए उनको राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि वे अपनी शिकायतें इन समाधान शिविरों के माध्यम से निवारण करवाएं। समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं इसलिए समस्याओं का समाधान त्वरित किया जा रहा है।
ये भी पड़े– NHM कर्मचारियों ने काली पट्टी व काले रिबन लगाकर जताया विरोध
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की जो शिकायतें मौके पर निपटाने की स्थिति में है, उनके लिए उन्हें बेवजह चक्कर न कटवाएं। उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं का तत्काल समाधान संभव नहीं है उनके लिए समय सीमा निर्धारित कर शिकायतकर्ता को इसकी जानकारी अवश्य दें। बिना किसी ठोस वजह के आवेदनों को लंबित न रखा जाए। संबंधित विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान शिविर में मौके पर ही हो। (Camp)
समाधान शिविर में चत्तरगढ़पट्टी निवासी राम कुमार ने उपायुक्त के समक्ष समस्या रखी की लोकसभा चुनाव के दौरान उसने अपना असला (हथियार) पुलिस थाने में जमा करवाया था, लेकिन संबंधित थाना के कई चक्कर लगाने के बावजूद उसे उसका असला वापिस देने में आनाकानी की जा रही हैं, इस पर उपायुक्त आरके सिंह व पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने शिकायतकर्ता राम कुमार की समस्या का तुरंत निवारण करवाया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसी प्रकार गांव संतनगर निवासी मेवा सिंह ने बताया कि वह आज दूसरी बार समाधान शिविर (Camp) में आएं है, और उपायुक्त ने उनकी दोनों समस्याओं का तुरंत प्रभाव से निवारण करवाया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की यह बहुत ही सराहनीय पहल है और वह पूरी तरह से संतुष्ट हैं। उपायुक्त आर.के. सिंह ने बताया कि जिला स्तर के साथ-साथ उपमंडल स्तर पर भी संबंधित एसडीएम द्वारा समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। नागरिक प्रात: 9 बजे से दोपहर 11 बजे तक उपमंडल कार्यालय में पहुंच कर अपनी समस्याओं का निवारण करवा सकते हैं।
एसडीएम ऐलनाबाद कार्यालय में एसडीएम डा. वेद प्रकाश बेनीवाल की अध्यक्षता में लगाए जा रहे समाधान शिविर में अब तक 48 समस्याएं आ चुकी है तथा उनमें से 25 का निवारण किया जा चुका है। इसी प्रकार एसडीएम डबवाली कार्यालय में एसडीएम अभय सिंह की अध्यक्षता में लगाए जा रहे समाधान शिविर में अब तक 25 समस्याएं आ चुकी है तथा उनमें से 10 का निवारण किया जा चुका है। एसडीएम कालांवाली कार्यालय में एसडीएम सुरेश रावेश की अध्यक्षता में लगाए जा रहे समाधान शिविर में अबतक 134 समस्याएं आ चुकी है तथा उनमें से 39 का निवारण किया जा चुका है। ऐलनाबाद में लगाए गए समाधान शिविर में जिला अध्यक्ष भाजपा निताशा सिहाग भी मौजूद रही। समाधान शिविर में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती, एसडीएम राजेंद्र कुमार, डीएमसी सुरेंद्र सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।