ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट से झारखंड शिफ्ट होने पर पैकर्स एंड मूवर्स (Packers And Movers) से सीए ने घरेलू सामान बुक कराया। आरोप है कि ग्रेटर नोएडा से सामान लेकर गए फैक्ट्री के कर्मचारी झारखंड नहीं पहुंचे। सामान पहुंचाने के बदले में आरोपित चार लाख रुपये की फिरौती मांग रहे है। नहीं देने पर सामान को भूल जाने की बात कह रहे है।
जस्ट डायल से लिया था नंबर
परेशान होकर चार्टड अकाउंटेंट(सीए) ने आठ आरोपितों के खिलाफ बिसरख कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज कराई रिपोर्ट में पूर्व में ईकोविलेज सोसायटी में रहने वाले चार्टड अकाउंटेंट अविनाश कुमार ने कहा है कि उन्होंने व उनके मित्र ने जस्ट डायल से नंबर लेकर पैकर्स एंड मूवर्स से झारखंड सामान शिफ्ट करने की बुकिंग की थी।
आरोपितों ने 15 हजार रुपये नकद लिए और पांच हजार सामान पहुंचने पर देने की बात कही। 30 मई को सामान पैक कर झारखंड के लिए रवाना किया गया, जिसमें कार, स्कूटर, लैपटाप, घर का अन्य सामान था। अभी तक आरोपितों ने सामान नहीं पहुंचाया है और फिरौती की मांग कर रहे है।
मामले में आनंदी, संदीप कुमार, दीपक, भावेश मिश्रा, राकेश झा, जस्ट डायल के कर्मचारी, विमल, विनय और जनता पैकर्स एंड मूवर्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बिसरख कोतवाली प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।