सिरसा। (सतीश बंसल) पदम्श्री जगजीत सिंह दर्दी और निफा (Padma Shri) के राष्ट्रीय चेयरमैन सरदार प्रितपाल सिंह पन्नू का सिरसा पहुंचने पर ब्लू लाइन इंडस्ट्री के कॉन्फ्रेंस हॉल में टीम निफा और मातृभूमि वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। ब्लूलाइन इंडस्ट्री के डायरेक्टर अजय आहूजा और टीम के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया।
ये भी पड़े – किसानों पर दर्ज केस रद्द होने पर BKE अध्यक्ष ने वकीलों को किया सम्मानित|
इस अवसर पर पदम्श्री जगजीत सिंह दर्दी ने कहा कि युवा नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें और सामाजिक कुरीतियों से दूर रह कर समाज को नई दिशा प्रदान करें। (Padma Shri) निफा के राष्ट्रीय चेयरमैन सरदार प्रितपाल सिंह पन्नू ने कहा कि आज के युवा को संगठित होकर कार्य करना चाहिए। इस समाज को आज युवा सोच ही बदलाव की सही दिशा में ले जा सकती है। नशे जैसी बुराई को इस समाज से मिटाना होगा तभी सही मायने में हम राष्ट्र निर्माण कर सकते हैं।
कार्यक्रम प्रभारी अजय आहूजा ने सभी को साथ लेकर चलने का आह्वान किया और कहा कि निफा और मातृभूमि द्वारा करवाए जा रहे सामाजिक कार्य इस समाज को एक नई दिशा दे रहे हैं। (Padma Shri) कार्यक्रम में समाजसेवी रणजीत सिंह टक्कर और राजेश स्वामी को रक्तदान जन जागरूकता अभियान में सहयोग करने पर वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
निफा हरियाणा महासचिव दलबीर सिंह ने बताया कि पदम्श्री जगजीत सिंह दर्दी, निफा के राष्ट्रीय चेयरमैन सरदार प्रितपाल सिंह पन्नू गुरु नानक पब्लिक स्कूल सिरसा के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सिरसा पहुंचे थे। इस मौके पर अमित सचदेवा, राजीव मेहता माही, (Padma Shri) राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अनिल ढिढारिया, निफा के महासचिव डा. दलवीर सिंह मास्टर, राजेश स्वामी, एएसआई प्रमोद सिंह राणा, रणजीत सिंह टक्कर, कृष्ण सिंह राजपूत उपस्थित थे।