सिरसा: 17 नवंबर: (सतीश बंसल इंसां )भारत सरकार के शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय; हरियाणा सरकार व उच्चतर शिक्षा निदेशालय, हरियाणा के निर्देशानुसार 28 सितंबर से 11 दिसंबर तक मनाए जा रहे भारतीय भाषा दिवस के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा के पंजाबी विभाग के तत्वावधान में ‘मातृ भाषा पंजाबी का महत्व’ विषय से संबंधित महाविद्यालय स्तरीय पेंटिंग (Painting) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पंजाबी विभागाध्यक्ष डा. हरविंदर सिंह के संयोजन में आयोजित इस पेंटिंग (Painting) प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा ने की। डा. हरविंदर सिंह द्वारा भारतीय भाषा उत्सव की सार्थकता, इसके अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा व मातृ भाषा के महत्व से अवगत करवाने उपरान्त आयोजित इस पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने मातृ भाषा पंजाबी के महत्व को अभिव्यक्ति प्रदान करतीं सटीक, स्पष्ट, ख़ूबसूरत एवं भावपूर्ण पेंटिंग्स का चित्रण किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं निरमपाल कौर, पूनम व रेखा ने निर्णायकमंडल की भूमिका का निर्वहन करते हुए बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ईशनजोत कौर को प्रथम, बीए प्रथम वर्ष की चारुल को द्वितीय व सिमरन को तृतीय स्थान प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन पंजाबी विभागाध्यक्ष एवं पंजाबी साहित्य सभा के संयोजक डा. हरविंदर सिंह ने किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा ने विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को मुबारकबाद प्रदान करते हुए उपस्थितजन का आह्वान किया कि वह अपनी मातृ भाषा के प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए अन्य भारतीय भाषाओं के उत्थान हेतु यथा संभव प्रयास करें।
ये भी पड़े-सेक्टर -1 कॉलेज के विद्यार्थियों ने फुटबॉल में जीता कांस्य पदक (bronze medal)