कराची: पाकिस्तान की टीम (Pak Team) देश में आई बाढ़ से हुई तबाही के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए खास जर्सी पहनेगी. मंगलवार को पहले टी20 मैच से पहले पाकिस्तान और इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने खास संदेश जारी किया है. मैच से एक दिन पहले सोमवार को जारी एक वीडियो संदेश में खिलाड़ियों ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से मैच देखने स्टेडियम आने की अपील की है, ताकि टिकट के पैसे का इस्तेमाल बाढ़ से राहत के लिए किया जा सके. 2005 के बाद इंग्लैंड का यह पहला पाकिस्तान दौरा है, जिसकी शुरुआत कराची से होगी, जिसमें चार मैचों की मेजबानी होगी। बाकी के तीन मैच लाहौर में 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। बटलर टीम के साथ हैं और उनका रिहैबिलिटेशन चल रहा है।
ये भी पड़े – OnePlus पहली बार भारत में ला रहा है नॉर्ड वॉच, Apple और Samsung को मिलेगी कड़ी टक्कर
पाकिस्तान जून के मध्य से भयंकर बाढ़ की चपेट में है और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 1,545 लोग मारे गए हैं और हजारों घायल हुए हैं। बाढ़ से 3.3 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं जबकि हजारों लोग बेघर हो गए हैं। आपदा के बाद से डॉक्टर और चिकित्साकर्मी जलजनित बीमारियों और अन्य संक्रमणों में वृद्धि से जूझ रहे हैं और मरीजों के इलाज में जुटे हैं. इसके साथ ही बाढ़ से विस्थापित हुए लोगों को दवाइयां, खाने-पीने का सामान और टेंट बांटे जा रहे हैं. हालांकि, पिछले तीन दिनों में बाढ़ से एक भी मौत की खबर नहीं है।
VIDEO: सचिन तेंदुलकर के खूबसूरत शॉट ने लूटा जमाना, आज भी है गजब की टाइमिंग
https://twitter.com/Amermalik12/status/1571873098818895873?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1571873098818895873%7Ctwgr%5Eb3823e55168dd41a38282c44c2759af5e2fa8333%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fdailyglobaltimes.com%2Fvideo-pakistan-team-will-wear-a-special-jersey-for-the-devastation-caused-by-floods-players-have-given-important-message%2F
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इससे पहले 15 सितंबर को, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने उम्मीद जताई थी कि पाकिस्तान के साथ आगामी टी20 सीरीज देश में विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लाखों लोगों के उत्साह को बढ़ाने में एक लंबा सफर तय करेगी। बटलर ने कहा था, ‘यह मुश्किल समय है कि पाकिस्तान के लोग बाढ़ का सामना कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा था, ‘एक टीम के तौर पर हम कुछ राशि दान कर रहे हैं। इतनी ही राशि बोर्ड (इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड) भी देगा। (Pak Team) जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए यह एक छोटा सा प्रयास है। उम्मीद है कि हम रोमांचक क्रिकेट खेलकर लोगों का उत्साह बढ़ा सकते हैं। बटलर समेत इंग्लैंड के ज्यादातर खिलाड़ी पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रहे हैं। टीम में वापसी करने वाले एलेक्स हेल्स, मोइन अली और लियाम डॉसन ने हालांकि पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लिया है। बेन स्टोक्स, क्रिस जॉर्डन और लियाम लिविंगस्टोन इस दौरे से हट गए हैं, लेकिन ये खिलाड़ी इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं।