Pakistan Imran Khan Crisis : आज रविवार को अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान में बड़ी उथल-पुथल मची रही| हालांकि, यह उथल-पुथल कोई नई नहीं थी| दरअसल, पाकिस्तान में बीते कुछ दिनों से ऐसी ही स्थिति बनी हुई है| लेकिन आज इस उथल-पुथल का जो परिणाम आया| उसने सभी को दंग कर दिया| बतादें कि, पूरा मामला इमरान खान और पाकिस्तान की राजनीति से जुड़ा हुआ है| इमरान खान को पीएम की कुर्सी से हटाने की तैयारी पाकिस्तानी विपक्ष कर चुका था| इमरान खान सरकार के सहयोगी उनका साथ छोड़ गए और अब जब संसद में विपक्ष द्वारा इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया तो इस अविश्वास प्रस्ताव की धज्जियाँ उड़ गईं|
बतादें कि, हुआ यूं कि संसद में स्पीकर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया| इसके साथ ही दूसरी ओर ने इमरान खान ने पाकिस्तानी विपक्ष को बोल्ड करने के लिए संसद को भंग करने की सिफारिश पाकिस्तानी राष्ट्रपति से कर दी जिसे राष्ट्रपति ने भी स्वीकार कर लिया है। फिलहाल, अब संसद भंग हो चुकी है और न अब इमरान खान पाकिस्तान के पीएम रहे हैं और न ही विपक्ष से कोई पीएम बन पाया है| बरहाल, विपक्ष ने तो पूरी उम्मीद लगा रखी थी कि इमरान संसद में हार जाएंगे और उनकी जगह पर हम अगले डेढ़ साल तक सत्ता में रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिलहाल अब तो पाकिस्तान में समय से पहले फिर से चुनाव होगा|
विपक्ष ने किया अदालत का रुख ..
इधर, संसद में इमरान खान के खिलाफ Pakistan Imran Khan Crisis अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने पर और संसद भंग कर दिए जाने पर पाकिस्तानी विपक्ष ने अदालत का रुख किया है| बिलावल भुट्टो चेयरमैन, पीपीपी ने कहा कि सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया है, अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान नहीं होने दिया। हम सुप्रीम कोर्ट का रुख कर रहे हैं|
Taliban News : एक मर्तबा फिर एलान -ए -तालिबान
सियासी उठापटक के बीच पाकिस्तान सेना का बयान…..
पाकिस्तान में जारी सियासी उठापटक के बीच अब सेना ने भी बयान जारी किया है। सेना ने कहा कि उसका इस राजनीतिक हलचल से कोई लेना देना नहीं है। सेना ने कहा कि इस राजनीतिक प्रक्रिया से उनका कोई मतलब नहीं है।
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?