1993 मुंम्बई बम धमाकों का अपराधी और इंडिया का (Pakistani Don Dawood) मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन की नईखबर सामने निकल कर आई हैं| जिसमे दाऊद की दूसरी शादी होने का दावा किया गया हैं| पाकिस्तानी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने फिलहाल पाकिस्तान के कराची में है और उसने अपना पुराना ठिकाना बदल लिया है। उसने वहां एक पाकिस्तानी पठान महिला से दूसरी शादी भी की है। इस बात का खुलासा दाऊद के भांजे आलीशाह इब्राहिम पारकर द्वारा किया गया है।
ये भी पड़े – Griha Pravesh: खरमास ख़तम होते ही शुरू हो गए नए गृह प्रवेश, जाने कब-कब है गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त|
पठान मूल की महिला से की दाऊद ने दूसरी शादी|
आतंकी फंडिंग मामले में जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को दिए गए बयान में उसने दावा किया, कि दाऊद अब्दुल्ला गाजी बाबा दरगाह के पास कराची के रक्षा क्षेत्र में रह रहा है। हसीना पारकर के बेटे अलीशाह ने यह भी खुलासा किया कि दाऊद ने पठान मूल की एक महिला से दूसरी शादी की है। (Pakistani Don Dawood) पहली पत्नी महजबीन से तलाक नहीं हुआ है। इसके बावजूद उसने दूसरी शादी कर ली हैं| आलीशाह ने महजबीन से पिछले साल जुलाई में दुबई में मुलाकात की थी। उसने बताया है कि महजबीन त्योहारों पर भी मेरी पत्नी को फोन करती है, मेरी पत्नी से व्हाट्सएप कॉल के जरिये बात करती है। जांच एजेंसी ने इब्राहिम और उसके करीबी छोटा शकील को चार्जशीट में वांछित अभियुक्त के रूप में दिखाया गया है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आतंकी गतिविधियों के लिए हवाला से भेजता है फंड
NIA ने पिछले साल मुंबई में एक विशेष अदालत के समक्ष दाऊद इब्राहिम, उसके सहयोगी छोटा शकील और ‘डी कंपनी’ के तीन अन्य गुर्गों रिफ अबुबकर शेख, शब्बीर अबुबकर शेख और (Pakistani Don Dawood) मोहम्मद सलीम कुरैशी के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। NIA का कहना है कि दाउद भारत में ‘डी-कंपनी’ को हवाला चैनलों के माध्यम से भारी मात्रा में धन भेजता था।
अलीशाह ने खुलासा किया कि दाऊद दिखाता है कि उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था, लेकिन यह गलत है। उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया हैं| दाऊद इब्राहिम कासकर की 3 बेटियां हैं। (Pakistani Don Dawood) हालांकि, इस खबर की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गयी हैं NavTimes न्यूज़ इस खबर की न ही आधिकारिक रूप से पुष्टि करता हैं न इस खबर की ज़िम्मेदारी लेता हैं|