Pakistani Film “The Legend of Maula Jatt” Breaks The Record: पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि पूरी दुनिया में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिलीज के 10 दिनों में ही फिल्म ने 100 करोड़ पाकिस्तानी रुपये को पार कर लिया था। अब यूके में रिलीज होने के बाद दुनियाभर में कमाई में तेजी आई है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि फिल्म भारत के आरआरआर और केजीएफ 2 के कलेक्शन को टक्कर दे रही है। द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट को पाकिस्तान के अलावा दुनियाभर में 500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 23 लाख डॉलर (करीब 19.8 करोड़ रुपये) का बिजनेस किया था | फवाद खान और माहिरा खान अभिनीत पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पाकिस्तानी फिल्म बन गई है। फिल्म ने दुनिया भर में 150 करोड़ रुपये के कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है।
ये भी पड़े – T20 World कप पाकिस्तान के मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम को चीयर कर रही मिस्ट्री गर्ल जमकर हो रही वायरल |
अकेले यूके में भी यह फिल्म कलेक्शन के मामले में ‘आरआरआर’ और ‘केजीएफ 2’ को जबरदस्त टक्कर दे रही है। बिलाल लशारी द्वारा निर्देशित यह पाकिस्तानी फिल्म 13 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। रिलीज के महज दो हफ्ते के अंदर ही इसने 100 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं, चौथे रविवार तक फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 172 करोड़ पाकिस्तानी रुपये था। बॉक्सऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार, फिल्म ने यूके बॉक्स ऑफिस पर आरआरआर और ब्रह्मास्त्र को पछाड़कर इस साल यूके में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली गैर-अंग्रेजी फिल्म बन गई है। आगे भी इस फिल्म के नए रिकॉर्ड देखने को मिल सकते है | (Pakistani Film “The Legend of Maula Jatt” Breaks The Record)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?