इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने पहले विदेश दौरे पर सऊदी अरब जाएंगे। इस यात्रा पर शहबाज के साथ जा रहे 40 लोगों में 16 उनके रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हालांकि सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने खर्च पर यह दौरा करेंगे। वह गुरुवार को सऊदी रवाना होंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) ने इस दौरे पर सवाल उठाया है। पीटीआइ ने कहा कि प्रधानमंत्री जनता के पैसों को बर्बाद कर रहे हैं।
इसके जवाब में सूचना एवं प्रसारण मंत्री मरयम औरंगजेब ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने खर्च पर सभी को सऊदी अरब ले जा रहे हैं। पीटीआइ झूठी अफवाह फैला रही है।
उन्होंने बताया कि 10 साल तक पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रहते शहबाज ने अपनी सभी यात्राएं अपने खर्च पर की थी। इधर, प्रधानमंत्री शहबाज ने सऊदी दौरे को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इसमें पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने पर चर्चा की गई।