पंचकूला:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Drinking Alcohol) पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में अवैध असामाजिक गतिविधियो पर रोकथाम करनें हेतु कडी सख्ताई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत पुलिस थाना स्तर पर अलग-अलग टीमों द्वारा कडी निगरानी व चेकिंग की जा रहा है जिस कार्रवाई के तहत कल रात थाना प्रभारी सेक्टर 14 योगविन्द्र सिंह नें सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए 4 व्यक्तियो को पकडकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है काबू किये हुए|
ये भी पड़े – ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह में शामिल 2 आरोपित गिरफ्तार, 31 एटीएम कार्ड बरामद|
4 आरोपियो की पहचान मोहित पुत्र विजय वासी पंचकूला, निर्मल वेद पुत्र पाला राम वासी सेक्टर 26 चण्डीगढ तथा रघुवीर गर्ग पुत्र वेदप्रकाश गर्ग वासी बल्टाना जीरकपुर तथा केदर सिंह पुत्र (Drinking Alcohol) रामदयाल वासी रामदरबार चण्डीगढ के रुप में हुई । काबू किये गये आरोपियो के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें के तहत कानूनी कार्रवाई की गई ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?