Panchkula Accident : पंचकूला के परशुराम चौंक से सेक्टर 20 की तरफ जाती सड़क पर बैल कलोनी के पास एक तेज रफ़्तार कार नंबर HR 03 Z 3503 ने एक्टिव को पीछे से टककर मारी जिसके चलते एक्टिवा हुआ क्षतिग्रस्त, और एक्टिवा पर सवार विवाहित महिला घायल हुई। घटना स्थल पर जमा हुई भीड़ ने कार चालक को मौके पर पकड़ा और घटना स्थल पर पहुंची 112 गाड़ी में ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों के हवाले किया।
ये भी पड़े – चंडीगढ़ पुलिस के साइबर क्राइम थाना पुलिस ने फर्जी Call Center चलाने वाली गैंग का किया पर्दाफाश|
घटना स्थल पर मौजूद लोगों में से किसी ने 112 पर घटना की सूचना दी, घटना स्थल पर पहुंची डायल 112 की गाड़ी HR 99 0531 में ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों ने घटना (Panchkula Accident) की जानकारी ली और कार चालक को मोके से पकड़ा व घायल एक्टिवा सवार पिडतों को सेक्टर 14 पुलिस थाने ले गई।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
घटना स्थल पर मोके पर मौजूद लोगों ने बताया कार की बहुत तेज रफ़्तार होने से ये हादसा हुआ है। कार चालक कार को बहुत तेजी से चला रहा था जिसके चलते चालक कार (Panchkula Accident) को रोक नहीं पाया और आगे जाते एक्टिवा में टकर मारने के बाद चालक ने रेड लाईट के खम्बे में टककर मारी और रेड लाईट के खम्बे को भी तोड़ दिया।