पंचकूला:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Anti Narcotics) पुलिस उपायुक्त लॉ एंड आर्डर निकिता खट्टर के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन सहित महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान रजनी वासी झुग्गी खडक मगोंली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – अवैध गतिविधियो में शामिल आरोपियों को चाकू सहित किया गिरफ्तार|
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 16.04.2023 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गस्त पडताल करते हुए स्लीप रोड पुराना पंचकूला खडक मगोंली पंचकूला की तरफ मोजूद थे तभी एक महिला आती दिखाई दी जो महिला तभी पुलिस की गाडी को देखकर भागनें लगी जिस महिला को कुछ देर बाद काबू करके पुछताछ किया जिस महिला ने अपना पता रजनी वासी खडक मगोंली पंचकूला बतलाया (Anti Narcotics) जिस महिला की तलाशी महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा लेनें पर महिला के पास से अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन 6.15 ग्राम बरामद की गई जिस महिला से बरामद की गई हेरोइन बारे लाईसेंस बारे पुछा गया जो महिला कोई लाईसेंस पेश ना कर सकी । जिस महिला के खिलाफ थाना सेक्टर 7 में NDPC एक्ट के तहत मामला दर्ज करके महिला आरोपी को पेश अदालत 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?