पंचकूला:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस (Drug Smugglers) उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह नें नेतृत्व में उसकी टीम नें कल दिनांक 22.05.2023 को नशीला पदार्थ हेरोइन के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान कपिल पुत्र प्रताप सिंह वासी गाँव सलोगदा सोलन हिमाचल प्रदेश तथा सौरभ चदेंल पुत्र नरेश कुमार वासी चौंक बाजार सुलिनी सोलन हिमाचल प्रेदश के रुप में हुई|
ये भी पड़े – मनरेगा योजना के अन्तर्गत अमृत सरोवर व अन्य कार्यो का सीईओ जिला परिषद ने किया निरीक्षण|
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 22.05.2023 को क्राईम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली कि कपिल वा सौरभ वासी सोलन हिमाचल प्रदेश नामक के व्यकित नशीला पदार्थ हेरोइन बेचनें का काम करते है दोनो व्यकित स्कूटर पर सवार होकर पंचकूला क्षेत्र में अवैध तस्करी करते है| जिस बारे सूचना प्राप्त करके क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला टीम सूचना मुताबिक आईटी पार्क सेक्टर 22 पंचकूला की तरफ पाबंद हो कर गस्त पडताल करनें लग गई तभी कुछ देर बार दो व्यकित टीवीएस स्कूटर पर आते दिखाई दिये जिनको क्राईम ब्रांच की टीम नें काबू करके पुछताछ की गई|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिनमे से एक व्यकित नें अपनी पहचान कपिल पुत्र स्व. प्रताप सिंह वासी गांव सलोगडा जिला सोलन हिमाचल प्रदेश तथा दुसरे नें सौरभ चन्देल पुत्र नरेश कुमार वासी चौंक बाजार नजदीक सुलीनी माता मन्दिर जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के रुप में बताई (Drug Smugglers) जिन व्यक्तियो की तलाशी लेनें पर व्यक्तियों के पास से नशीला पदार्थ हेरोइन 6.10 ग्राम बरामद किया गया जो दोनो व्यक्तियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।