पंचकूला 9 दिसम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशीले पदार्थो की तस्करी (Opium Smuggling) के मामलों में गहनता से छानबीन करते हुए 3 किलो 564 ग्राम अफीम के मामलें में सलिप्त आरोपी को मौहाली से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पवन उर्फ दर्वेश उर्फ मोटू पुत्र शेर सिंह वासी गाँव खटेटा जिला औला उतर प्रदेश हाल नया गाँव मौहाली पजांब के रुप में हुई।
जानकारी के मुताबिक 08.06.2022 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम ने नशीला पदार्थ अफीम सहित निर्मल सिंह वासी गांव बसौला थाना पिजौर जिला पंचकूला को उसके घर से नशीला पदार्थ 3 किलो 564 अफीम ग्राम सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जिस मामलें में मुख्य तस्कर अशोक कुमार उर्फ बबलू पुत्र प्रयाग डांगरी वासी गांव गिडोर पाण्डे जिला छतरा झारखण्ड को उसके घर से 6 दिसम्बर को गिरफ्तार करके पेश अदालत रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई । जो पुछताछ के दौरान उपरोक्त आरोपी पवन कुमार उर्फ दर्वेश की सलिप्ता पाई जानें पर उपरोक्त आरोपी को गिऱफ्तार करके आरोपियान को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । (Opium Smuggling)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?