पंचकूला:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस (KTM Bike) उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मन्दीप कुमार पुत्र रामपाल वासी झुग्गी सेक्टर 15 चण्डीगढ के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी से 41.26 हेरोईन बरामद की गई|
ये भी पड़े – हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राजकीय महाविद्यालय कालका की एनसीसी कैडेट प्रियंका को किया सम्मानित|
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्राचं सेक्टर 19 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए बद्दी हाईवे नजदीक सुरजपुर हाईवे पिन्जोर की तरफ मौजूद थी । (KTM Bike) पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त व्यकित मन्दीप कुमार जो कि सेक्टर 25 चण्डीगढ का रहनें वाला है और नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी का कार्य करता है और आज भी पिन्जोर की तरफ से नशीला पदार्थ हेरोइन लेनें के लिए गया हुआ है जिस बारे सूचना प्राप्त करके क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें पिन्जोर से आते हुए रास्ते पर नाकाबंदी शुरु कर दी । तभी एक व्यकित केटीएम मोटरसाईकिल पर आया जिसको शक की बुनाह पर रोककर पुछताछ की गई ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिस व्यकित ने अपना नाम पता मन्दीप कुमार उपरोक्त बतलाया । जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के पास से अवैध नशीला पदार्थ 41.26 ग्राम हेरोइन बरामद की गई| (KTM Bike) क्राईम ब्राचं की टीम नें आरोपी को मोटरसाईकिल सहित काबू करके आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।