पंचकूला /03 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी बताया कि (Panchkula Crime Branch) पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार अपराध शाखा सेक्टर 26 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें घर मे चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान हरिन्द्र पाल उर्फ सौरभ उर्फ मटरु पुत्र जोगिन्द्र पाल वासी गाँव लोहगढ पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – नाबालिक लड़की के साथ अश्लील हरकत करने पर पोक्सो एक्ट में आरोपी को पंचकूला पुलिस ने लिया रिमांड पर|
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता गौरव कुमार वासी मॉडल टाउन पिन्जोर नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 29.04.2023 को वह बद्दी में डयूटी पर गया था जब दिनांक 30.04.2023 को रात को करीब 11 बजे वापिस आया को घर का ताला टुटा हुआ मिला और अन्दर से चेक करनें पर पाया कि घर से एलईडी 32 इंच, स्मार्ट वाच, चांदी की पायल जोडी, अन्य कागजात चोरी होनें पाये गये जिसकी शिकायत पर थाना पिन्जोर में भा.द.स. की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया| (Panchkula Crime Branch) जिस मामलें में आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें में क्राईम ब्रांच उपरोक्त चोरी की वारदात को अन्जाम देनें के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?