पंचकूला, 28 मई- पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित रेड बिशप में समाचार क्यारी द्वारा आयोजित मीडिया महाकुंभ (Maha Kumbh)-2022 राष्ट्र गौरव अवार्ड कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उनके साथ मंच पर शहीद चंद्र शेखर आजाद के भतीजे सुजीत आजाद, खजान सिंह डागर, डासा बारा के प्रधान, वरिष्ठ पत्रकार धर्मपाल धनखड़, जेजेपी के जिला प्रधान (शहरी) ओम प्रकाश सिहाग, समाचार क्यारी ग्रुप के चेयरमैन राजेश शर्मा, हरियाणा विधानसभा के जन संचार अधिकारी दिनेश कुमार तथा वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण गुप्ता भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में बोलते हुए उपायुक्त ने कहा कि वे भाग्यशाली है कि उन्हें इस कार्यक्रम में आने का अवसर प्राप्त हुआ है। मैं समाचार क्यारी को इस कार्यक्रम के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि समाचार क्यारी अब क्यारी नहीं नहीं रहा, यह बड़ा खेत बन गया है। इस बड़े खेत के लिए वे समाचार क्यारी के ग्रुप चेयरमैन राजेश शर्मा को बधाई देते हैं। यह सब उनकी टीम की दिन रात मेहनत की ही वजह से संभव हो पाया है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र (Maha Kumbh) का चैथा स्तंभ है । उन्होंने कहा कि आज प्रिंट मीडिया की अगले दिन खबर प्रकाशित होती है, इलेक्ट्रानिक मीडिया को भी खबर टैलीकास्ट करने में समय लगता है, परंतु सोशल मीडिया आज-कल छाया हुआ है। इस पर कोई भी खबर कुछ ही सैकिंडों में वायरल हो जाती है। उन्होंने मीडिया बंधुओं से अपील की कि सोशल मीडिया का सदुपयोग करते हुए समाज के हित में कार्य करते रहें।
उन्होंने कहा कि वे उपायुक्त होने के साथ-साथ एक कलाकार भी हैं। उपायुक्त पद से एक दिन वे सेवानिवृत हो जाएंगे परंतु उनके अंदर का कलाकार सदैव जीवित रहेगा और इस कलाकार को वे कभी खत्म नहीं होने देंगे।
इस अवसर पर उपायुक्त ने लोक संपर्क विभाग (Maha Kumbh) के कलाकारों के सहयोग से रागनी प्रस्तुत की जिसे सुन कर कई प्रदेशाों से आए श्रोताओं ने रागनी की भूरि-भूरि प्रशंसा की की तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया।
इस मीडिया महाकुंभ में विभिन्न प्रदेशों से आए शहीद परिवारों के सदस्य एवं मीडिया बंधु उपस्थित थे।