पंचकूला, 10 दिसंबर- नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल ने आज जिला सचिवालय के मीटिंग हाल में आयोजित कार्यक्रम में चिरायु हरियाणा योजना के तहत पंचकूला के 20 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) वितरित किए। इस अवसर पर उपायुक्त महावीर कौशिक भी उपस्थित थे। जिला में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में योजना के तहत 400 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गए।
ये भी पड़े – पंचकूला सेक्टर 3 में योगासन खेल के विस्तार विषय पर बैठक आयोजित |
गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चण्डीगढ से वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में लाभार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित किया व उन्हें शुभकामनायें दी। उन्होंने बताया कि आज पूरे हरियाणा में 2000 स्थानों पर सांसदों, मंत्रियों व विधायकों और जनप्रतिनिधियों द्वारा लाखों लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गये। उन्होंने बताया कि चिरायु योजना के तहत पूरे पंचकूला जिला में 70 हजार आयुष्मान कार्ड बन चुके है और 1 लाख आयुष्मान कार्ड (Ayushman Cards) और बनाये जाने हैं, जिससे जिला के लगभग 42913 परिवारों को लाभ मिलेगा।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि चिरायु योजना के तहत अंत्योदय परिवार जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपये या इससे कम है, वे भी इस योजना के तहत सालाना 5 लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। जिला पंचकूला में 42913 अंत्योदय परिवारों को इस योजना से लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस भी मनाया जाता हैं। इस दिवस को भारत में ही नहीं दुनिया में भी उत्साह के साथ मनाया जाता है।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, नगराधीश गौरव चौहान, एमडीसी मंडलाध्यक्ष युवराज कौशिक, प्रमोद वत्स, सीएमओ कार्यालय से डाॅ. विकास गुप्ता, पार्षद सुनित सिंगला सहित अन्य संबंधित अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित थे। (Ayushman Cards)