Panchkula News: पंचकूला पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी सेक्टर 05 सुखबीर सिंह के नेतृत्व में कल दिनांक 28 अक्तूबर को 50 लाख रुपये की फिरौती मांगनें के मामलें में मुख्स महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी की पहचान स्नेह पुत्र मनोज कुमार वासी मलोया चण्डीगढ के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक पीडित हरजिन्द्र सिंह पुत्र चरण सिंह वासी फेस-7 मौहाली पजांब नें थाना सेक्टर 05 में शिकायत दर्ज करवाई कि वह एकाउंटेंट का कार्य करता है |2z1
ये भी पड़े – Mata Mansa Devi: माता मनसा देवी परिसर में किया 55 श्रद्धालुओं ने रक्तदान
माह अगस्त 2022 को शिद्वत उर्फ स्नेहा वासी हलो माजरा नाम की औरत नें एक दिन मुझे मेरे किसी जानकार के माध्यम से मिलकर अपनी घरेलू परेशानी बतलाकर उसनें मुझ से आर्थिक मदद मागीं मैनें उसको उस समय करीब 3 हजार रुपये दे दिए इसके बाद वह अक्सर अपनी जरुरतो के अनुसार पीडित से आर्थिक मदद मागंती रही जो पीडित अपनें जानकारी के माध्यम से उसे मदद करता रहा उसके एक दिनांक 20.09.2022 को शिद्व् उर्फ स्नेहा नें पीडित को वेला विस्टा सेक्टर 05 पंचकूला के मिलनें के लिए मिलें । उस समय वह वहा पर पहुंचा तो वहा पर 2 व्यकित और एक महिला भी गाडी में बैठी जिसनें कुछ बात करनें के बहानें पीडित को गाडी बिठा लिया उसके तुरन्त बाद उस महिला नें कहा मुझे 50 लाख रुपये दे दो नही तो तुम्हे गल्त काम करने का इल्जाम लगाकर बदनाम कर दूंगी और किसी से कहकर जान से मरवा दुंगी ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके अलावा उसके साथ दो व्यकित तथा महिला नें भी पैसे लेनें का दबाव बनाया जिससे वह डरकर अपनें दोस्त सदींप चौहान से चेक बुक लेकर बुलाया और उनको 25 लाख रुपये मे मनाकर उसको चैक एक्सीस बैंक का दे दिया । उसके बाद उसी चेक के आधार पर पीडित को ब्लैकमेल करके ज्यादा राशि हडपना चाहती थी और 27.10.2022 को भी उसके 1 लाख रुपये लेकर वेलाविस्टा सेक्टर 05 पंचकूला में बुलाया । जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना पाकर पुलिस नें भारतीय दंड सहिता की धारा 384, 506, 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में सलिप्त महिला आरोपी को कल दिनांक 27 अक्तूबर को गिरफ्तार करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ करनें उपरांतपेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । (Panchkula News)