पंचकूला /30 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Ruckus in Public Place) पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार असामाजिक गतिविधियों की रोकथाम करते हुए थाना चण्डीमन्दिर प्रभारी ललित के नेतृत्व में पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज राजबीर सिंह के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।
ये भी पड़े – Panchkula : ट्रैफिक पुलिस नें स्कूली बच्चो को ट्रैफिक सबंधी दी जानकारी|
गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सुखदेव सिंह पुत्र नराता राम वासी गाँव टिब्बी चण्डीमन्दिर जिला पंचकूला तथा मन्दीप सिंह पुत्र स्व. जय सिंह वासी गांव झोलकाला जिला मौहाली हाल शक्ति नगर डेरा बस्सी जिला मौहाली के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जानकारी के मुताबिक कल पुलिस चौकी रामगढ की टीम गस्त पडताल करते हुए गांव मान्कया के पास मौजूद थी तभी पुलिस नें देखा कि सार्वजनिक स्थान पर दो लडके शराब पीकर हगांमा कर रहे है जिसकी वजह से आमजन के लिए बाधा उत्पन्न हो रही है (Ruckus in Public Place) तभी पुलिस नें दोनो व्यक्तियो को काबू करके आरोपियो के खिलाफ भा.द.स. की धारा 160 के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके दोनो आऱोपियो को गिऱफ्तार किया गया ।