पंचकूला /11 अप्रैल :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Drug Capsules) पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार नशे की रोकथाम हेतु जिला में नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा नशीले दवाईय की तस्करी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनोज कुमार पुत्र शंकर वासी बिटना रोड घाटी वाला पिन्जोर हाल टिपरा कालका पंचकूला के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – Mumbai : माता-पिता द्वारा फ़ोन छीन लेने पर 15 वर्षीय नाबालिक ने छत से कूदकर की आत्महत्या|
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 10 अप्रैल 2023 को डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए राम बाग रोड कालका के पास मौजूद थे तभी पुलिस को सूचना मिली कि उपरोक्त व्यकित मनोज कुमार जो नशीली दवाईया सप्लाई करता है (Drug Capsules) जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें सूचना के मुताबिक बताये गये पते पर पहुंचे तो वहां पर मौजूद एक लडका हाजिर मिला जिसनें अपना नाम पता मनोज कुमार पुत्र शंकर वासी बिटना रोड बतलाया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मौका पर मौजूद SDE विनोद कुमार नें उफरोक्त व्यकित मनोज कुमार के कमरे की तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान मनोज कुमार की जेब से 6 पत्ते डाईक्लोमाईन ओर कमरे से एक गत्ता पेटी जिसके अन्दर डाईक्लोमाईन की कुल 43 डिब्बे बरामद किये गये । (Drug Capsules) जिनको खोलनें पर करीब 1290 पत्ते मिले जिनके अन्दर कुल 11760 कैप्सूल जिनका कुल वजन 7.69 पाया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना कालका मे 22-सी-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।