पंचकूला पुलिस ने आईजी हेमंत (Hemant) कल्सन को किया गिरफ्तार
नागरिक अस्पताल में नर्स से अभद्रता करने के मामले में
कुछ देर में आईजी हेमंत कल्सन को पंचकूला पुलिस करेगी कोर्ट में पेश
शराब के नशे में धुत होकर आईजी हेमंत कल्सन पंचकूला सेक्टर 6 अस्पताल में नर्स के साथ अभद्र व्यवहार करने का था मामला
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मामले का वीडियो भी खूब हुआ था वायरल
आईजी हेमंत (Hemant) कल्सन ने कहा इस मामले में मेरा नर्स से राजीनामा हो चुका है
कहा मुझे झूठा गिरफ्तार किया गया है
उन्होंने कहा हमारे राजीनामे को मंजूर किया जाए
सरकार व पुलिस को राजीनामा भेजा जा चुका है
ये भी पड़े –Today’s Horoscope 11th June 2022 | आज का राशि फल दिनांक 11 जून 2022
एसीपी से मांग करता हूं हमारे राजनामा पर कार्रवाई की जाए
कहा मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे किसी की मानहानि हो
सरकार व पुलिस से न्याय की मांग करता हूं-हेमन्त (Hemant) कल्सन