पचंकूला /06 अप्रैल :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Khair Wood) पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिंह के नेतृत्व में खैर की लकडी चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जसविन्द्र सिंह पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी गाँव करणपुर पिन्जोंर पंचकूला के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – Sirsa : प्रवेश उत्सव के तहत सरकारी विद्यालयों में दाखिले के लिए डोर-टू-डोर अभियान शुरू|
जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम नें दिनांक 26.03.2023 को सुखो माजरी के पास से एक व्यकित कुलदीप सिहँ सोनी पुत्र प्रेम सिहँ वासी गाँव करनपुर पिन्जोर को अवैध खैर की लकडियो सहित गिरफ्तार किया था । पुलिस नें आरोपी के खिलाफ थाना (Khair Wood) पिन्जोर में भारतीय वन अधिनियम 1927, भू-सरक्षण अधिनियम 1900 तथा भा.द.स. की धारा 379/411 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया था । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?