पंचकूला/20 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Intoxicant Heroin) पुलिस कमिश्रर संजय कुमार के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के नेतृत्व में डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज निर्मल सिंह व उसकी टीम नें अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुरचरण उर्फ एम्मी पुत्र किरपाल सिंह वासी गांव लोथल फिरोजपुर पंजाब के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – टर्की के राजधानी अंकारा में हवा में उड़ता दिखा सोफा, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल, जाने आखिर ऐसा क्या हुआ?
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 19.05.2023 को डिटेक्टिव स्टाफ पुलिस की टीम गस्त पडताल करते हुए पिंजौर,मढावाला की तरफ मौजूद थी तभी कच्चे रास्ते से एक व्यकित आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर वापिस पीछे की तरफ भागनें लगा जिस व्यकित को पुलिस की टीम नें काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नाम पता गुरचरण सिह उर्फ ऐमी बतलाया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के पास से अवैध नशीला पदार्थ 7.20 ग्राम हेरोईन बरामद की गई ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिस बारे व्यकित से पुछताछ की गई जो कोई सतोंषजनक जवाब नही दे सका जिस व्यकित के खिलाफ थाना पिन्जोर में NDPC एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और (Intoxicant Heroin) आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।