पंचकूला/10 फरवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Heroin Smugglers) पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत कल दिनांक 09 फरवरी को पुलिस की टीम नें दो अलग-2 स्थानों से दो नशा तस्करी में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
ये भी पड़े – पंचकूला में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुिक्त दिवस मनाया गया|
गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरजपाल सिंह उर्फ रोबिन पुत्र भुपेन्द्र सिंह वासी मुलतानी कालौनी सिरसा हाल जीरकपुर पजांब तथा अर्जुन पुत्र पप्पु वासी खडक मगौंली जिला पंचकूला के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 09.02.2023 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें (Heroin Smugglers) गस्त पडताल करते हुए आरोपी सुरजपाल सिंह उर्फ रोबिन पुत्र भुपेन्द्र सिंह वासी मुलतानी कालौनी सिरसा हाल जीरकपुर पजांब को अवैध नशीला पदार्थ 8.78 ग्राम हैरोईन कार सहित आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके अलावा क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें आरोपी र्जुन पुत्र पप्पु वासी खडक मगौंली जिला पंचकूला को थाना सेक्टर 7 क्षेत्र से अवैध नशीला पदार्थ 4.18 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियों के खिलाफ अलग -2 थाना में एनडीपीएस एक्ट के (Heroin Smugglers) तहत मामला दर्ज करके दोनो आऱोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।