पंचकूला:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Battery Thief Gang) पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के दिशा-निर्देशानुसार थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज उप निरिक्षिक मन्दीप सिंह ढाण्डा के द्वारा ट्रैक्टर से बैट्ररिया चोरी करनें वालें गिरोह पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान चमन कुमार उर्फ देविंग पुत्र सुशील कुमार वासी मुजफरनगर उतर प्रदेश, अजीत कुमार उर्फ जीत पुत्र बलेश्वर वासी गांव तेलीपुरा सहारनपुर हाल झुग्गी भट्टा टोका, (Battery Thief Gang) साहिल उर्फ शैली पुत्र सुरेश कुमार वासी गाँव टोगा रायपुररानी तथा साबिर पुत्र अब्दुल वासी गांव नटवाल रायपुररानी के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 17.04.2023 को शिकायतकर्ता राकेश गर्ग वासी पंचकूला नें पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत दर्ज करवाई कि गाँव टोका में उसका ईंटो का भट्टा गर्ग ब्रिक्स के नाम से है भट्टे पर काम के लिए ट्रैक्टर है जिनको सुबह उठकर देखा तो ट्रैक्टरो से बैट्ररिया गायब मिली (Battery Thief Gang) जिस बारे पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 381 के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिस मामलें में तुरन्त कार्रवाई पुलिस चौकी इन्चार्ज मन्दीप सिंह ढाण्डा के द्वारा अमल में लाते हए करीब 3 घण्टें में ट्रैक्ट्ररो से बैट्ररिया चोरी करनें वाले 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। (Battery Thief Gang) गिरफ्तार किये गये आरोपियो से चोरी की हुई बैट्ररिया बरामद करके आरोपियों को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया भेजा गया ।