पंचकूला/19 अप्रैल :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला मे (Deaf) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के निर्देशानुसार प्रदेश भर में आप्रेशन मुस्कान अभियान के तहत गुमशुदा बच्चो को ढुँढकर उनके परिजनों के हवाले किया जा रहा है इस अभियान के तहत सडको पर लावारिश भिखारियो को आश्रम में पहुँचाकर नई जिन्दगी दी जा रही है इसके अलावा बधुँआ मजदूरी में फसे व्यक्तियो को रेस्कयु करवाया जा रहा है इसी अभियान के तहत आज पुलिस चौकी सेक्टर -2 इन्चार्ज तेजिन्द्र पाल सिंह के द्वारा एक मूक बाधिर गुमशुदा बच्चे को ढुँढकर उसके परिजनो के हवाले करके मानवता की मिशाल पेश की है|
ये भी पड़े – मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री के गेहूं खरीद व उठान के दावों की भाजपा विधायकों ने खोली पोल- बजरंग गर्ग
पुलिस चौकी सेक्टर 2 इन्चार्ज तेजिन्द्र पाल नें बताया कि सेक्टर 2 क्षेत्र मे एक लावारिश बच्चा घुम रहा था जिस बच्चो से बात करने की कोशिश की तो वह बच्चा बोलने व सुनने असमर्थ था जिस बच्चे बारे कुछ पता नही चला तो बच्चे के हाथ में कॉपी मिली जिस पर डेराबस्सी का नाम लिखा हुआ था (Deaf) जिस नाम व डेरा बस्सी से वैरिफाई किया उसके वेरिफाई करते हए पुलिस उसके घर वालों का पता निकालकर उनको पुलिस चौकी सेक्टर 2 में बुलाकर बच्चे सुर्पुद उसके माता-पिता के हवाले किया गया । जिस गुमशुदा बच्चे को लेकर उसके माता-पिता ढुँढनें के परेशान हो रहे थे जो बच्चे को देखकर उसके माता-पिता के चेहर पर खुशी लहर आई और पंचकूला पुलिस का धन्यावाद किया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?