Gang : पंचकूला / 03 अगस्त :- पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला से कुछ समय पहले 4 एसयूवी गाडिया चोरी की वारदात हुई थी जिनमें 04 (03 स्कार्पियो तथा 01 इनोवा) चोरी हुई थी । जिन पर पुलिस नें ततपर्ता से कार्रवाई करते हुए चोरी का मामला दर्ज करके मामलें में आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त द्वारा टीम का गठन किया गया । जिस टीम का नेतृत्व एसीपी श्री सुरेन्द्र् सिह यादव द्वारा करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज सिंघराज सिंह व उसकी टीम सदस्य एसआई रमेश कुमार, ASI प्रदीप कुमार, एएसआई रवि कुमार, एएसआई रमेश कुमार, मुख्य सिपाही गोपाल सिह, मुख्य सिपाही जितेन्द्र कुमार, सी-1 रोहित,सी-2 प्रवेश द्वारा उपरोक्त गाड़ियां चोरी के 05 मामलों में कार्रवाई करते हुए चोरी की गैंग का खुलासा करते हुए 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मनोज कुमार पुत्र नारायण वासी बक्करवाला दिल्ली, प्रकाश चंद पुत्र मंगल राम वासी गाँव गडरा जिला बरमेर राजस्थान, अमित कुमार पुत्र सतीश कुमार वासी रथपुर कालौनी पिंजौर को दिनांक 28 अगस्त को गिरफ्तार करके पेश अदालत 08 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और जो आरोपियो से पुछताछ करनें पर अन्य सलिप्त आरोपी शिव नाथ उर्फ सोनू उर्फ प्रधान पुत्र प्रताप सिंह वासी किनोनी मेरठ उतर प्रदेश को दिनांक 01 अगस्त को गिरफ्तार किया गया ।
ये भी पड़े –Zirakpur पुलिस ने निर्मल छाया सोसायटी में चलाया तलाशी अभियान दो शकी युवकों को किया गिरफ्तार
आरोपी मनोज के खिलाफ करीब 159 मामलें दर्ज :-
पुलिस उपायुक्त नें बताया कि आरोपी मनोज कुमार पुत्र नारायण वासी बक्करवाला दिल्ली के खिलाफ लूट, डकैती, चोरी, (Gang) अवैध वसूली, धोखाधडी, अवैध असला के तहत करीब 159 मामलें दुसरे जिलो व राज्यो (दिल्ली, गुडग्राम, इन्दोर, लुधियाना, झज्जर तथा करनाल) में दर्ज है जिनमें सबसे ज्यादा मामलें चोरी के है । इसके साथ ही आरोपी प्रकाश चंद, अमित कुमार तथा शिव नाथ उर्फ सोनू उर्फ प्रधान के खिलाफ करीब 17 मामलें चोरी के दर्ज है जिनसे गुडगाँव में करीब 17 गाडियो को बरामद किया जा चुका है । इसके अलावा ये जीरकपुर, ढकौली, मौहाली तथा पंचकूला में गाड़ियां चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है जो आरोपियो को पेश अदालत रिमांड पर लिया जायेगा ताकि आरोपियो के पास अन्य चोरी की वारदातों को खुलासा किया जा सके ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
गाड़ियों के इंजन व चैसिस नम्बर बदलकर फर्जी आरसी बनाकर बेचते थे :-
पुलिस उपायुक्त नें बताया कि गैंग में व्यकित शिव नाथ उर्फ सोनू उर्फ प्रधान पुत्र प्रताप सिंह वासी किनोनी मेरठ उतर प्रदेश जो चोरी (Gang) की हुई गाडियो के इन्जन नम्बर, चैसिंस नम्बर बदलता था । फिर गाडियो की अलग- 2 राज्यो की फर्जी आरसी तैयार करके सस्ते दामो पर बेच देते थे । जो पंचकूला से चोरी हुई इनोवा, स्कार्पियो गाडी का इन्जन चैसिस नम्बर बदलकर अलग राज्य हिमाचल प्रदेश की आर सी तैयार की हुई थी जो गाडियो को कम्पनी से चैक करवानें पर पाया गया कि इन गाडियो को इन्जन चैसिस नम्बर बदले हुए है ।
पंचकूला से चोरी हुई 04 गाड़ियां तथा 01 केटीएम बाईक बरामद :-
इसके अलावा बताया कि उपरोक्त आरोपियो नें पंचकूला से 5 चोरी (Gang) की वारदातो को अंजाम दिया था जिन मामलों में आरोपियों से चोरी हुई 4 गाड़ियां तथा 1 केटीएम बाईक बरामद कर लिया गया । इसके अलावा आरोपियो को पेश अदालत रिंमाड पर लेकर पुछताछ की जायेगी ताकि आरोपियो से अन्य वारदातों का खुलासा किया जा सके तथा अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके ।