Panchkula Police : अभियोग सख्या 96 दिनांक 07.05.2022 , धारा 148/149/323/384/387/307/506/120बी भा.द.स. एव 25-54-59 आर्मज एक्ट थाना रायपुररानी जिला पंचकूला ।
पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें बताया कि मेरी क्राईम युनिट सेक्टर 19 नें 5 मोस्ट वांटेड अपराधियो को गिरफ्तार किया गया । जिसमें क्राईम ब्रांच इन्चार्ज निरिक्षक राजेश कुमार (Police) व उसकी टीम सदस्य एएसआई धनी राम,पीएसआई कुलदीप सिंह एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई जगपाल सिंह, मुख्य सिपाही रविन्द्र पाल, मुख्य सिपाही विक्रमजीत सिह, मुख्य सिपाही कुलदीप सिहं, मुख्य सिपाही प्रवीन्द्र सिंह तथा सिपाही अमित कुमार नें मामलें में 5 मोस्ट वांटेड अपराधियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
1. हरसिमरण सिह उर्फ सीमू पुत्र वासी गाँव नवीपुर थाना नारायणगढ जिला अम्बाला जिसके ऊपर लडाई-झगडा,जानलेवा मारपिटाई तथा आर्मज एक्ट के 5 मामलें अम्बाला, पंचकूला तथा मौहाली (पंजाब) में दर्ज है ।
2. गुरदीप सिंह उर्फ पहलवान पुत्र सिंघ राज वासी गाँव रामपुर जिला पंचकूला जिसके खिलाफ हत्या का मामला थाना मुलाना अम्बाला में दर्ज है ।
3. गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र जसवीर सिंह वासी सैधपुर डेरा बस्सी मोहाली पंजाब । जिसके खिलाफ जानलेवा हमला, लडाई झगडे के 03 मामलें दर्ज है
4. निखिल चौहान पुत्र नंद किशोर वासी गाँव बागवाला पंचकूला जिसके खिलाफ जानलेवा हमला करनें पर मामला दर्ज है
5. राजीव कुमार पुत्र सोमनाथ वासी गाँव जलोली पंचकूला जिसके खिलाफ जान जानलेवा हमला करनें पर मामला दर्ज है
इस मामलें में आरोपी रवि सैणी तथा अजय कुमार उर्फ मोनी को दिनांक 13.05.2022 को गिरफ्तार किया जा चुका है जो अभी बंद ज्युडिशयिल अम्बाला (Police) है ।
ये भी पड़े –Today’s Horoscope 2nd August 2022 | आज का राशि फल दिनांक 2nd August 2022
गिरफ्तार किये गये हरसिमरण सिह उर्फ सिमु से पिस्टल वा 4 जिन्दा रौंद, आरोपी गुरदीप सिह उर्फ पहलान ने एक पिस्टल वा 4 जिन्दा रौद , आरोपी निखिल चौहान से वारदात मे प्रयोग की गई एक देसी कट्टा वा एक जिन्दा कारतुस बरामद किया । गिरफ्तार किये गये पाँचो इनामी बदमाश को 5-5 दिन के पुलिस रिंमांड पर लिया गया । ताकि आरोपियो से अन्य सलिप्त वारदातो का खुलासा किया जा सके ।