पंचकूला /12 अप्रैल :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Illegal Ammunition) पुलिस उपायुक्त लॉ एंड आर्डर निकिता खट्टर, IPS नें आज प्रैस कान्फ्रैंस में जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनांक 11.04.2023 को इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम सदस्य एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई रवि कुमार, एएसआई अनिल कुमार, एएसआई रमेश कुमार, एएसआई अशोक कुमार, मुख्य सिपाही जितेन्द्र सिंह, मुख्य सिपाही रोहित नें कामयाबी हासिल की है क्राईम ब्रांच की टीम नें रायपुररानी क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध असला सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार किये गये आरोपी:- 1. साहिल पुत्र दिलशेर सिंह वासी गाँव गुराना नारनौंद हिसार (21 वर्ष) 2. रविराज पुत्र स्व. चांदी राम वासी गांव कुलन जिला हाँसी के रुप में हुई (20 वर्ष)। जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 11.04.2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए रायपुररानी क्षेत्र मे मौजूद थी उसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दो (Illegal Ammunition) व्यकित रायपुररानी क्षेत्र में भारी मात्रा मे अवैध असला लेकर घुम रहे है जिस बारे सूचना प्राप्त करके क्राईम ब्रांच की टीम नें रायपुररानी में त्रिलोकपुर रोड गस्त कर रही थी तभी कुछ देर पर वंहा पर दो व्यकित एक मोटरसाईकिल पर दिखाई दिए औऱ बाईक पर सवार पिछेल व्यकित के पास बैग था।
जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगे दोनो व्यक्तियो को पुलिस की टीम नें तुरन्त मौका पर काबू करके पुछताछ की गई जिन जिन व्यक्तियों नें अपनी पहचान साहिल कुमार पुत्र दिलशेर सिहँ वासी गाँव गुराना जिला हिसार उम्र 21 साल हाल (Illegal Ammunition) रायपुररानी तथा रविराज पुत्र स्व. चादी राम वासी गाँव कुलान जिला हांसी हाल रायपुररानी बा उम्र 20 साल के रुप में बतलाई ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिनमें से आरोपी रविराज की तलाशी लेने पर उसकी पेन्ट से 2 देसी पिस्टल (32 बोर) जिनमें 2-2 रौंद मिले और दुसरे व्यकित साहिल की तलाशी लेनें पर बैग के अन्दर से 4 देसी पिस्टल (32 बोर), 1 देसी कट्टा (315 बोर) मिला, पिस्टलों के मैगजीन में 2-2 रौंद लोड सहित मिली तथा तीसरी पिस्टल में एक रौंद लोड मिला । जो दोनो व्यकियों से कुल अवैध 6 पिस्टल (32 बोर), 1 देसी कट्टा (32 बोर), 7 मैगजीन, 9 रौंद मिले । (Illegal Ammunition) पुलिस नें दोनो आरोपियो के खिलाफ 25 (1), 25(1एए), 48 -2019 आर्मज एक्ट 1959 के तहत मामला दर्ज करके दोनो आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो को पेश अदालत 7 दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया । भारी मात्रा में असला बरामद :- 6 देसी पिस्टल (32 बोर), 1 देस्सी कट्टा (32बोर), 7 पिस्टल मैगजीन, 9 जिन्दा रौंद ।