पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला (Bambiha Gang) सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम सदस्य एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई रमेश कुमार, एएसआई अशोक कुमार, एएसआई अनिल कुमार, मुख्य सिपाही सिदार्थ, मुख्य सिपाही गौपाल, तथा रमेश कुमार चालक नें गुप्त सूचना के आधार पर अवैध असला सहित बंबीहा गैंग तथा भूपी राणा गैंग के दो गुर्गो को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किये गये आरोपियान की पहचान हरसिमरण सिंह उर्फ सीमू पुत्र जगतार सिंह वासी गाँव नबीपुर जिला अम्बाला तथा गुरचरण सिहं उर्फ गुन्ना पुत्र अजमेर सिंह वासी गाँव पारवाला रायपुररानी जिला पंचकूला के रुप में हुई । जो कि अवैध माईनिंग का काम करते है जिन्होनें माह नवम्बर (Bambiha Gang) 2022 में गाँव भूड की नदी में माईनग के ठेकेदार के दफ्तरो में तोडफोड व जान से मारने की धमकी दी थी जो दोनो आरोपियो के खिलाफ जिला पंचकूला तथा दुसरे जिला और राज्य में अवैध वसूली, जान से मारनें की कोशिश, अवैध हथियार रखनें व जान से मारनें की धमकी तथा सरकारी कार्य में बाधा डालनें के मामलें दर्ज है जो इस प्रकार है :-
ये भी पड़े – केरल विधानसभा का बजट सत्र आज से होगा शुरू, राज्य का बजट होगा 3 फरवरी को पेश|
आरोपी हरसिमरण सिंह उर्फ सीमू पुत्र जगतार सिंह वासी गाँव नबीपुर जिला अम्बाला के खिलाफ दर्ज अभियोग :-
1. अभियोग सख्या 123 दिनांक 10.04.2019, धारा 148/149/323/324/307/427/506 तथा आर्मज एक्ट के तहत थाना नारायणगढ अम्बाला ।
2. अभियोग सख्या 302 दिनांक 12.07.2019, धारा 148/149/186/323/332/358/ तथा जेल अधिनियम थाना बलदेव नगर अम्बाला ।
3. अभियोग सख्या 28 दिनांक 11.03.2020, धारा 307/34 तथा (Bambiha Gang)आर्मज एक्ट के तहत थाना फेस-8 मौहाली पजांब ।
4. अभियोग सख्या 133 दिनांक 26.04.2020, धारा 186/332/353/307/34/216 तथा आर्मज एक्ट के तहत थाना चण्डीमन्दिर पंचकूला ।
5. अभियोग सख्या 96 दिनांक 07.05.2022, धारा 307/323/384/387/506 तथा आर्मज एक्ट के तहत थाना रायपुररानी पंचकूला ।
6. अभियोग सख्या 221 दिनांक 07.11.2022, धारा 148149/323/427/506 के (Bambiha Gang) तहत थाना रायपुररानी पंचकूला ।
7. अभियोग सख्या 33 दिनांक 21.01.2023, धारा 25(बी)-54-59 आर्मज एक्ट के तहत थाना चण्डीमन्दिर पंचकूला ।
गुरचरण सिहं उर्फ गुन्ना पुत्र अजमेर सिंह वासी गाँव पारवाला रायपुररानी जिला पंचकूला:-
1. अभियोग सख्या 123 दिनांक 10.04.2019, धारा 148/149/323/324/307/427/506 तथा आर्मज एक्ट के तहत थाना नारायणगढ अम्बाला ।
2. अभियोग सख्या 302 दिनांक 12.07.2019, धारा 148/149/186/323/332/358/ तथा जेल अधिनियम थाना बलदेव नगर अम्बाला ।
3. अभियोग सख्या 28 दिनांक 11.03.2020, धारा 307/34 तथा (Bambiha Gang) आर्मज एक्ट के तहत थाना फेस-8 मौहाली पजांब ।
4. अभियोग सख्या 133 दिनांक 26.04.2020, धारा 186/332/353/307/34/216 तथा आर्मज एक्ट के तहत थाना चण्डीमन्दिर पंचकूला ।
5. अभियोग सख्या 221 दिनांक 07.11.2022, धारा 148149/323/427/506 के तहत थाना रायपुररानी पंचकूला ।
6. अभियोग सख्या 33 दिनांक 21.01.2023, धारा 25(बी)-54-59 आर्मज (Bambiha Gang) एक्ट के तहत थाना चण्डीमन्दिर पंचकूला ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह नें बताया कि दोनो आरोपियान को कल दिनांक 21 जनवरी 2023 को गाँव श्यामटू के पास से सफेद स्वीफ्ट कार सहित दोनो आरोपियान को 1 देस्सी पिस्टल, 04 जिन्दो रोंद सहित गिरफ्तार किया गया । (Bambiha Gang) गिरफ्तार किये गये दोनो वाछिंत आरोपियान के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में दोनो आरोपियान को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपियान से अन्य वारदातो का खुलासा किया जा सके और अन्य सलप्ति आरोपियो को भी गिरफ्तार किया जा सके ।