पंचकूला/16 जनवरी :- पुलिस प्रवक्ता से जानकारी देते हुए बताया (Illegal Mining Case) कि सोमवार को पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार अमरावती क्षेत्र में अवैध खनन के मामले में पुलिस चौकी इंचार्ज अंकित ढांडा व उसकी टीम द्वारा मौका से अवैध खनन के मामले में ट्रैक्टर ट्राली पकड़ा गया । पुलिस ने मौका पर खनन अधिकारियों को बुलाकर कानूनी कार्यवाही की गई ।
दिनांक 16.01.2023 को पुलिस चौकी अमरावती क्षेत्र बुर्जकोटियां में पुलिस चौकी इंचार्ज अमरावती की टीम द्वारा अवैध माइनिंग कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को गांव बुर्ज़कोटिया की (Illegal Mining Case) घग्गर नदी से पकड़ा गया I ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली HR 49 B 7605 छोड़कर मोके से फरार हो गया I जो माइनिंग विभाग पंचकूला की टीम द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली को इंपाउंड करके पुलिस चौकी अमरावती में खड़ा किया गया I निगरानी जारी है|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
दिनांक 16.01.2023 को पुलिस चौकी अमरावती क्षेत्र बुर्जकोटियां में पुलिस चौकी इंचार्ज पीएसआई अंकित डांडा की टीम द्वारा अवैध माइनिंग कर रहे ट्रैक्टर ट्राली (Illegal Mining Case) को गांव बुर्ज़कोटिया की घग्गर नदी से अवैध माइनिंग करते हुए गांव बुर्जकोटिया की नदी से पकड़ा गया I ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली HR 49 B 7605 छोड़कर मोके से फरार हो गया जो मोके पर ही माइनिंग विभाग पंचकूला की टीम को सूचित किया गया जिसके द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली को इंपाउंड करके पुलिस चौकी अमरावती में खड़ा किया गया I निगरानी जारी है|