पंचकूला 10 दिसम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा सर्दी के बीच कोहरे से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने वाहनों पर रिफलेक्टर लगाने का अभियान के तहत रिफलैक्टर टेप लगाकर वाहन चालको को जागरुक किया गया । इस अभियान के तहत आज शुक्रवार ट्रैफिक सुरजपुर बिजेन्द्र सिंह नें बताया कि जिला की यातायात पुलिस DCP सुरेन्द्र् पाल सिंह के नेतृत्व में कोहरे के चलते होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान की शुरुआत की गई है | (Road Accidents)
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 10th December 2022 | आज का राशि फल दिनांक 10 दिसंबर 2022
जिस अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा व्यावसायिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाया जा रहा है जिस अभियान के तहत अब तक करीब 150 वाहनों पर रिफेलैक्टर टेप लगाई जा चुकी है इसके साथ ही सभी वाहन चालको को यातायात नियमों की पालना के साथ – 2 सर्दी के मौसम में सावधानियों बारे जागरुक किया जा रहा है । जिस अभियान के तहत प्रतिदिन पुलिस द्वारा वाहनों पर टेप लगाकर जागरुक किया जा रहा है ताकि वाहन चालक जागरुक होकर सावधानीपूर्वक ड्राईविंग करके खुद को सु्रक्षित रख सके क्योकि सावधानी में ही सुरक्षा है । इसके साथ ही ACP ट्रैफिक नें कहा कि कोहरे में वाहन चलाने के दौरान थोडी सी भी लापरवाही बड़े हादसों का सबब बनती है । ऐसे में इन्हें रोकने के लिए यह कदम उठाया है। व्यावसायिक वाहन चालकों से वाहनों के आगे, पीछे और वाहन के दोनों तरफ रिफ्लेक्टर टेप लगाने हेतु जागरूक किया जा रहा है ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगे होने से सामने से आ रहे वाले वाहन की हेडलाइट की तेज रोशनी से भी दूर से आने वाले वाहनों को देखा जा सकेगा । समय रहते चालक इन वाहनों को आते देख सतर्क रहेंगे । इससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा । इसके अलावा कहा कि कोहरे में वाहन चलाने के दौरान डीपर लाइट का इस्तेमाल करें । फॉग लाइट का इस्तेमाल भी होने से कोहरे में वाहन चलाना आसान होगा । इसके अलावा वाहन चालकों से धीमी गति में वाहन चलाने का आग्रह करते हुए कहा कि कोहरे के दौरान सड़क पर वाहन चलाते समय वाहनों के बीच उचित दूरी बना कर रखे । कोहरे के दौरान गाड़ियों की गति सीमा नियंत्रित रखने व मोबाइल फोन तथा म्यूजिक सिस्टम का उपयोग करने से बचे । (Road Accidents)