भीषण गर्मी के देखते हुए विश्वास फाउंडेशन पंचकूला (Panchkula) ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से तरबूज़ का लंगर लगाया। यह लगभग पचास क्विंटल तरबूज़ का लंगर पंचकूला के समाज सेवी रमेश गुलाटी, स्नेह गुलाटी, हिमांशु गुलाटी व देवांशु गुलाटी ने सेक्टर 16 के लेबर चौक पर लगवाया।
ये भी पड़े– Vishwas Foundation ने टीबी से ग्रस्त मरीज़ो के लिए डोनेट की प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट
हजारों आने जाने वाले लोगों राहगीरों ने बर्फ की सिल्लीओं में ठंडे किए गए तरबूज़ का लंगर ग्रहण कर गर्मी से राहत महसूस की। यह कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर 3:00 बजे तक तक जारी रहा।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि यह तरबूज़ का लंगर संस्था द्वारा पंचकूला (Panchkula) में पहली बार लगाया गया और तरबूज, जो अपने हाइड्रेटिंग गुणों और समृद्ध पोषण मूल्य के लिए जाने जाते हैं और शरीर को गर्मी से राहत के लिए शीतलता प्रदान करते हैं। इस तरबूज़ वितरण सेवा के कार्य पर विश्वास फाउंडेशन की देवियों, साधकों समेत कई अनुयाईओं ने मिलकर सेवा की।