पंचकूला | सेक्टर- 1 कॉलेज के दिवेश ने कानपुर में आयोजित आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी की जुडो प्रतियोगिता में रजत पदक जीत कर पूरे Panchkula का नाम रोशन किया है. कानपुर में इंटर यूनिवर्सिटी जुडो में 90 किलो वज़न वर्ग में रजत पदक जीतने के साथ ही दिवेश विश्व विश्वविद्यालयों के खेलों के लिए चयनित हो गए है। इस से पहले भी दिवेश ने बेंगलुरु में खेलों इंडिया गेम में रजत पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया था।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जुडो खिलाड़ी दिवेश Panchkula के रहने वाले है. दिवेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला में बीपेड़ के प्रथम वर्ष के छात्र है। रजत पदक के जीतकर आने की खुशी में महाविद्यालय की तरफ़ से दिवेश को सम्मानित किया गया|
महाविद्यालय कि प्राचार्य बबिता वर्मा ने रजत पदक लाने खुशी में दिवेश को शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। दिवेश पढ़ाई के करने के साथ -साथ जुडो में भी दिन- रात जी तोड़ मेहनत करते है । दिवेश एक अच्छे ख़िलाडो होने के साथ एक शानदार विद्यार्थी है ।