पंचकूला :- शहर के नए पुलिस उपायुक्त (IPS Sumer Pratap Singh) सुमेर प्रताप सिंह ने आज 14.12.2022 बुधवार को पंचकूला चार्ज संभाल लिया है । इस दौरान पुलिस जवानों ने सलामी देकर उनका स्वागत किया| पदभार संभालते ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधो को रोकने हेतु प्राथमिकता रहेगी और भृष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा और अपराधिक व असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी रोकथाम की जाएगी ओर इनसे जुड़े लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को निर्देश दिए कि ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाए और थाने में आने वाले हर आम आदमी की परेशानी को ध्यान से सुनें ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो । इसके साथ ही कहा कि निष्पक्षता के साथ सभी मामलों की जांच करना पुलिस अधिकारियों का कर्तव्य बनता है ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सुमेर प्रताप सिंह 2012 बैच के आइपीएस अधिकारी हें। (IPS Sumer Pratap Singh) उसकी एएसपी के तौर पर उनकी पहली तैनाती 2014 में पंचकूला में हुई थी । वह एसपी यमुनानगर, एसपी कैथल, एसपी भिवानी, एसपी टेलिकोम, एसपी लॉ एंड ऑर्डर, तथा राज्यपाल के एडीसी रहे चुके है इस से पहले वह एसपी सिक्युरिटी सीआईडी तैनात थे ।