जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आर के सिंह के आदेशानुसार लोकसभा आम चुनाव में जिला में मतदान के ग्राफ को बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत युवाओं को और अधिक जागरुक करने के लिए पैरा एशियाई (Para Asian) मेडल सिल्वर विजेता प्रमोद कुमार को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। वे अब मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते नजर आएंगे।
ये भी पड़े– द सिरसा (Sirsa) स्कूल में रही बैसाखी पर्व की धूम
स्वीप नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने कहा कि पैरा एशियाई मेडल सिल्वर विजेता प्रमोद कुमार स्वयं भी एक युवा हैं। ऐसे में जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान व सोशल मीडिया पर युवाओं के लिए उनका संदेश मतदान के ग्राफ को बढ़ाने के लिए उत्प्रेरक का कार्य करेगा। उन्होंने सभी सिरसा वासियों से अपील की है कि वे आगामी 25 मई के दिन अपने घरों से निकलकर मतदान अवश्य करें। (Para Asian)