इस ठिठुरती सर्दी में जब हम किसी ऐसे व्यक्ति को कम्बल का वितरण करते हैं तो उस व्यक्ति की ठंड दूर हो जाती हैं और उसे आंतरिक शांति मिलती हैं और आनन्द की अनुभूति होती हैं। ये शब्द नारी शक्ति की सदस्य श्री मति परमजीत कौर (Paramjit Kaur) मांडिया ने स्थानीय देवीलाल गउशाला में कम्बल वितरण समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति संस्था का अभी गठन किया गया हैं जिसमें 75 महिलाओं को सम्मिलित किया गया हैं तथा यह समूह मानवता की सेवा के लिए कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि हम सब महिलाए समाजहित में और महिलाओं एवं बेटियों के लिए जो भी कार्य उनकी भलाई के लिए होंगे वो सब हम मिलजुल कर करेंगे।
ये भी पड़े– पदक विजेता बेटी को फूलकां (Phulkan) के ग्रामीणों ने बिठाया पलकों पर
इस अवसर पर संस्था की सदस्य रीतु गनेरीवाला ने बताया कि हमने यह नारी शक्ति संस्था का गठन करके समाज को यह संदेश दिया हैं कि महिलाएं भी समाज-सेवी कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले सकती हैं। उन्होनें कहा कि हम सब मिलकर रक्तदान, महादान, नेत्रदान, जर्सी एवं जुते जुराबें वितरण, बच्चों की शिक्षा के लिए किताबें, वर्दी आदि वितरित करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि हमारी संस्था महापुरूशों की जयन्ती भी बनाएगी ताकि हमारी युवा पीढ़ी को भी उनके इतिहास के बारें में जानकारी मिल सकें।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि हमारा प्रथम प्रोजैक्ट आटो मार्किट में 20 जरूरतमंद महिलाओं को जर्सियां वितरित की तथा मिठाई, टॉफी, मुंगफली भी वितरित की गई। इससे पूर्व लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने सभी महिलाओं का स्वागत किया। इस अवसर पर परमजीत कौर (Paramjit Kaur) मांडिया , रीतु गनेरीवाला, नीलम साहुवाला, अन्जना गोयल, सुमन, विशु मंाडिया, पुनम रानी अन्य उपस्थित थे।