Future – कैरियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग सर्विसेज सिरसा द्वारा मेडिकल व इंजीनियरिंग विषयों में उच्च शिक्षण संस्थानों में में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों तथा उनके माता पिता के मार्गदर्शन के लिए निशुल्क सेमिनार आयोजित किया गया। संस्थान के निदेशक नरेश गोयल ने कहा कि सिरसा तथा आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए सही दिशा में गाइड करने के लिए उनका संस्थान निरन्तर प्रयासरत है।
ये भी पड़े– श्री श्याम बगीची धाम में भजन (Bhajan) संध्या एंव भंडारे का आयोजन
कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन सुमन मित्तल ने बताया कि कई बार विद्यार्थी इधर उधर से पूछ कर या माता, पिता या रिश्तेदारों के दबाव में अपनी रुचि वाले विषय की जगह अन्य विषय में दाखिला ले लेते हैं व अंततः तनाव का शिकार बन जाते हैं। अतः बच्चों से चर्चा करने के पश्चात ही उनके भविष्य के बारे में निर्णय लेना चाहिए। सेमिनार में मुख्य वक्ता गेट माय यूनिवर्सिटी से देश के जाने माने काउंसलर अनुज गोयल ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और देश के कोने कोने में स्थित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि किसी भी कॉलेज में दाखिला लेने से पूर्व उसकी मान्यता की जांच करना और विदेश स्थित कॉलेज में जाने से पहले उस देश के नियमों को जानना बहुत जरूरी है. मुख्य अतिथि के रूप में आयुज्र्योति आयुर्वेदिक कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डा. मनोज तिवारी उपस्थित रहे। सेमिनार का 45 विद्यार्थियों ने लाभ उठाया। सेमिनार को सफल बनाने में सुभाष बंसल, विकास मेहता, नाजिल मेहता, मुकेश बब्बर, अखिलेश दुबे, विक्रम गोयल, सुमन मित्तल का योगदान रहा। अंत में निर्देशिका डा. सरोज गोयल द्वारा संस्थान की ओर से मुख्य वक्ता तथा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया (Future)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?