सिरसा, 01 मार्च।।(सतीश बंसल) अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में शिक्षा बड़ा महत्व है। अभिभावकों को चाहिए के वे अपने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जरुर उठाएं। अतिरिक्त उपायुक्त बुधवार को जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा स्ट्रीट चाइल्ड बच्चों के लिए कपास मंडी में लगाए गए मेगा कैंप का निरीक्षण किया। इससे पूर्व जिला नगर आयुक्त डा. किरण सिंह ने भी कैंप का निरीक्षण किया और संबङ्क्षधत विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जहां संबंधित विभागों के अधिकारियों को बच्चों के सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार करने के संबंध दिशा-निर्देश दिए, वहीं कैंप में आए अभिभावकों को बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने का आह्ïवान किया। उन्होंने एक-एक स्टॉल पर जाकर बारिकी से निरीक्षण करते हुए विभागीय योजनाओं के लाभ बारे प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीबों के उत्थान के हितार्थ अनेक योजनाएं चलाई हैं। (ADC)
ये भी पड़े – शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के NSS स्वयंसेवकों ने नेजिया खेड़ा स्कूल में चलाया सफाई अभियान|
कई बार जरुरी दस्तावेज के अभाव में पात्र व्यक्ति लाभकारी योजनाओं से वंचित रह जाता है। विशेषकर स्ट्रीट चाइल्ड बच्चे जिनके जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र आदि नहीं होने के चलते योजनाओं के लाभ से लेकर स्कूल में दाखिले से वंचित रह जाते हैं। प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी बच्चा दस्तावेज के अभाव में शिक्षा व सरकारी सुविधा से वंचित न रहे। इसी कड़ी में बाल संरक्षण इकाई की ओर से कैंप लगाकर स्ट्रीट चाइल्ड बच्चों के दस्तावेज बनाकर उनके पुनर्वास का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। जिला नगर आयुक्त डा. किरण सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैंप में आने वाले सभी बच्चों के दस्तावेज तैयार किए जाएं और सरकार की योजनाओं के लाभ के लिए अभिभावकों को पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी जाए। इस मैगा कैंप के आयोजन का उद्देश्य तभी सफल हो सकेगा, जब अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभ मिले। कैंप में आने वाले सभी लोगों को विस्तार से सरकारी योजनाओं की जानकारी दें और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलवाएं। (ADC)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कैंप में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉलें लगाकर स्ट्रीट चाइल्ड बच्चों के आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र आयुष्मान कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल दाखिला, आंगनवाड़ी दाखिला आदि दस्तावेज बनाए व अपडेट किए गए । इसके अलावा बच्चों की मेडिकल जांच भी की गई। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, पुलिस हेल्पलाइन, नशा मुक्ति, काउंसलिंग, पोषण आदि के बारे में जागरूक किया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर ने बताया कि कैंप के दौरान 149 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई, 87 के राशन कार्ड बनाए गए, 10 की पैंशन बनाई गई, 17 का आंगनवाड़ी में तथा 25 का स्कूल में दाखिला करवाया गया। इसके अलावा कैंप में 61 के आयुष्मान कार्ड, 53 के आधार कार्ड, 112 की फैमिली आईडी तथा 33 के जन्म प्रमाण पत्र बनाए गए। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की संरक्षण अधिकारी डा. अंजना डूडी, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अनिता शर्मा, एमसी रेणू बाला, चाइल्ड लाइन से जसप्रीत, सिविल अस्पताल से डा. अंकुर, सीडीपीओ सुदेश कुमारी, संतोष, कविता, प्रदीप, राजेंद्र आदि मौजूद थे। (ADC)