परिवार कनेक्ट– इंदौर, 9 सितंबर, 2025: बच्चे अक्सर कामकाज आदि के सिलसिले में घर या शहर से बाहर चले जाते हैं और घर में रह जाते हैं परिवार के अन्य सदस्य। वे भी अपनी जिम्मेदारियों और अन्य कामों के चलते अक्सर व्यस्त रहते हैं। ऐसे में, अपने लिए समय निकालना और विशेष रूप से अपने हुनर को दिखाने का अवसर लगभग न के बराबर ही मिलता है। इस बात की गहराई को समझते हुए उत्तर भारत की सर्वश्रेष्ठ पीआर संस्था, पीआर 24×7 ने हाल ही में ‘परिवार कनेक्ट’ (परिवारConnect) नाम का अपनी तरह का सबसे अनूठा वर्चुअल इवेंट आयोजित किया, जो कंपनी के एम्प्लॉयीज़ और उनके परिवारों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
प्रथम पुरस्कार उज्जैन की रहने वालीं 73 वर्षीय किरण गौर को ‘आजा सनम मधुर चाँदनी में हम’ गीत पर मधुर स्वर में प्रस्तुति देने के एवज में प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों में सबसे उम्रदराज होने के बावजूद उनका जज़्बा देखने लायक था। इतना ही नहीं, कार्यक्रम के अंत को सुमधुर बनाते हुए उन्होंने एक खूबसूरत लोकगीत भी प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, “संगीत से मुझे अपार प्रेम है, लेकिन सबके सामने अपनी आवाज़ में गीत गाने का कभी अवसर नहीं मिला। उम्र के इस पड़ाव में अपना हुनर दिखा पाना बहुत बड़ी बात है, ऐसे में यह मंच मेरे दिल के बहुत करीब है।”
विज्ञापन-Leading Production House for Ad shoot/Film Shoot
द्वितीय पुरस्कार ‘ऐ मेरी जोहराजबीं’ गाने पर कपल डांस से सभी का मन मोह लेने वाले कीर्ति और दिनेश टंडन, खूबसूरत गरबा प्रस्तुति के लिए दीप्ती और निर्भय सिंह यादव तथा ‘खामोशियाँ’ गाने पर दमदार गायन के लिए तनुश्री और मानव जैन के नाम हुआ। तृतीय पुरस्कार भजन ‘अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम्’ पर प्रस्तुति के लिए शांति शुक्ला और पंजाबी गीत ‘जिन्ना मेरा तोड़दा ऐ दिल’ पर उम्दा प्रस्तुति के लिए रंजीता उमठ को प्रदान किया गया।
ये भी पड़े-प्योर ईवी ने मऊ में की एंट्री – ईवी क्रांति को दी नई रफ्तार
पीआर 24×7 के फाउंडर अतुल मलिकराम ने बताया कि इस इवेंट को आयोजित करने का एकमात्र उद्देश्य एम्प्लॉयीज़ के परिवार के सदस्यों को वह मंच देना था, जो उनके स्कूल और कॉलेज के दिनों के बाद शायद उन्हें कभी नहीं मिला। इस मंच के माध्यम से उन्होंने अपने हुनर को खुलकर पेश किया। वे लोग अपने बचपन को एक बार फिर से जी पाएँ और अपने हुनर को खुद से भी आगे रखें, यहीं बताने का छोटा-सा प्रयास था परिवार कनेक्ट।
विज्ञापन–Most reliable Business GST accounting software
विजेताओं को नकद पुरस्कार के अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को कॉम्प्लिमेंट्री रिवॉर्ड भी प्रदान किया गया, जिसके पीछे एक अनूठा और दिल छू लेने वाला भाव है। माता-पिता को अपनी जिम्मेदारियों के चलते एक-दूसरे के साथ विशेष समय बिताने का मौका ही नहीं मिल पाता। बच्चे तो हैं ही, लेकिन वे भी एक-दूसरे की दुनिया हैं, और वे हैं तो बच्चे हैं, उन्हें यह महसूस कराने के उद्देश्य से यह रिवॉर्ड प्रदान किया गया, जिसके तहत वे अपने शहर के किसी भी रेस्तरां में जाकर स्वादिष्ट भोजन के बहाने एक-दूसरे के साथ विशिष्ट समय बिता सकेंगे। ऐसे में, यह पहल एम्प्लॉयीज़ और उनके परिवारों को सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि उनके आपसी जुड़ाव और अपनापन महसूस कराने का माध्यम भी बनी है। परिवार के कई सदस्य अपनी प्रस्तुतियों के दौरान भावुक भी हुए, जो इस इवेंट की सफलता और अपनेपन को दर्शाता है।
विज्ञापन-North India’s No1 Brand -Health Mark Food (Besan and Spices Manufacturer)
प्रतिभागियों ने आयोजन की खूब सराहना की और पीआर 24×7 के फाउंडर अतुल मलिकराम से अनुरोध किया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से किए जाएँ। परिवारों को जोड़ने के लिए कंपनी समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। कोविड-19 के दौरान भी इसी तरह के ‘वर्चुअल वोल्ट’ नामक वर्चुअल इवेंट का आयोजन किया गया था। इस बार के अनुभव के साथ ‘परिवार कनेक्ट’ ने इसे और भी खास और यादगार बना दिया, क्योंकि इसमें सिर्फ और सिर्फ एम्प्लॉयीज़ के परिवार के सदस्यों की प्रस्तुतियाँ शामिल थीं।
विज्ञापन-Photoshoot and Wedding Photography by– CK Photography
गौरतलब है कि एम्प्लॉयीज़ के दादा-दादी, माता-पिता, भैया-भाभी और दीदी-जीजाजी की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ इस वर्चुअल इवेंट के माध्यम से उनके हुनर को खुलकर सामने लाने का माध्यम बनीं। कोई गाने की धुन पर थिरका, तो किसी ने संगीत के सुंदर सुर-तान खींचे, किसी ने इंस्ट्रूमेंट प्ले करके सभी को चकित कर दिया, तो किसी ने अपने आराध्य के भजन को अपनी आवाज़ में गाकर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।
विज्ञापन-Men’s Grooming Products by Janaab
संगीत, डांस, भजन और क्विज़ जैसी प्रस्तुतियों ने वर्चुअल इवेंट को जमीनी स्तर पर होने वाले कार्यक्रम से भी बड़ा रूप दे दिया, क्योंकि ये प्रस्तुतियाँ अलग-अलग शहरों से हुईं, वह भी एक ही मंच पर। मंच था ‘परिवार कनेक्ट’ का। कई प्रतिभागी भावुक भी दिखे, क्योंकि उन्हें मंच पर अपने हुनर और अनुभव साझा करने का पहली बार मौका मिला। कंपनी द्वारा परिवार को जोड़ने की यह पहल वाकई तारीफ के काबिल है।
विज्ञापन- Get PCD Pharma Franchise by MGEE !