मुंबई (न्यूज़ एजेंसी) : यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने 6 दिनों में वर्ल्डवाइड 591 करोड़ रुपये बटोरे हैं। प्रोडक्शन कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि फिल्म ने छठे दिन घरेलू बाजार में 32 करोड़ रुपये (हिंदी में 25.50 करोड़ और सभी डब वर्जन में एक करोड़) की कमाई की। वहीं, फिल्म ने विदेशों में 16 करोड़ रुपये कमाए। कंपनी ने बताया कि फिल्म ने अकेले विदेशी बाजारों में 224.60 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि फिल्म ने भारतीय बाजार में 307.25 करोड़ रुपये (हिंदी में 296.50 करोड़ रुपये, सभी डब किए गए संस्करणों में 10.75 करोड़ रुपये) कमाए। ( ‘Pathan’ Crossed The 600 Crore Mark In Terms Of Earnings)
ये भी पड़े – 1 फरवरी का रोमांचक एपिसोड, बिग बॉस ने खोली शिव और स्टेन की आंखें, सुम्बुल और निमृत को दी चेतावनी!
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत और सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, फिल्म ने पहले दिन 106 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 113.6 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 90 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 116 और 112 रुपये बटोरे। पठान रोज कमाई के नए आंकड़े को छू रहा है. हल ही में शाह रुख खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पठान की कामयाबी की चर्चा की है, और फिल्म के हिट होने की बात कही है. हलाकि की आपको बता दे की रीलसिंग से पहले पठान फील को लेकर देश भर में अलग-अलग संगठनों द्वारा इस फिल्म कसा विरोध भी देखने को मिला था| ( ‘Pathan’ Crossed The 600 Crore Mark In Terms Of Earnings)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?