वायु प्रदुषण के कारण लोगो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा हैं. जिसके चलते उनको सांस लेने में दिक्कत, आँखों में जलन हो रही हैं काफी सारी परेशानियों का सामना लोगो को करना पड़ रहा हैं. सिर्फ दिल्ली में ही प्रदुषण से लोग परेशान नहीं बल्कि बिहार के भी काफी शहरों में प्रदुषण के कारण काफी मुश्किलें हो रही हैं. बिहार के पटना में (Patna City AQI Update) बढ़ती सर्दियों के कारण हवा काफी अधिक ख़राब होने लगती हैं. लेकिन, सवाल यह है कि प्रदुषण की असली वजह क्या है? अक्सर लोग इसके लिए दिवाली के पटाखे, गाड़ियों और कारखानों के धुएं के साथ ही खेतों में पराली जलाने को मुख्य कारण माना जाता है।
सेंट्रल पोल्लुशण कण्ट्रोल बोर्ड द्वारा हर दिन शाम को चार बजे देश के प्रमुख शहरों का पिछले 24 घंटे के लिए औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स जारी किया जाता है| बीते मंगलवार को सेंट्रल (Patna City AQI Update) पोल्लुशण कण्ट्रोल बोर्ड द्वारा ज़ारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बिहार के पटना की औसत एक्यूआइ 340 रिकॉर्ड की गई. जोकि काफी ख़राब हैं. प्रदूषित वायु के कारण लोग काफी बीमार भी पड़ रहे हैं|
सेंट्रल पोल्लुशण कण्ट्रोल बोर्ड के अनुसार पता लगा हैं की बिहार की हवा दिल्ली की प्रदुषण भरी वायु से भी ज्यादा ख़राब हैं. बिहार के ही मुजफ्फरपुर में एक्यूआइ 358, भागलपुर (Patna City AQI Update) में 269, बेतिया में 424, बिहारशरीफ में 304 रिकार्ड किया गया| प्रदुषण के कारण बेतिया का हाल काफी ख़राब हैं लेकिन पटना से ज्यादा नहीं क्युकी पटना के छह केंद्रों के मापन में काफी अंतर है। पटना शहर के काफी इलाकों में प्रदुषण का स्तर काफी खतरनाक हैं. प्रदूषित वायु के चलते लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं सांस लेने में तकलीफ होती हैं और भी बहुत कारण हैं. दिल्ली का एक्यूआइ 227, गाजियाबाद का 172, ग्रेटर नोएडा का 212 और गुरुग्राम का 217 रिकार्ड किया गया. इन शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स बिहार के मुकाबले काफी कम हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
प्रदुषण के कारण बिहार के अन्य शहरों का हाल (Patna City AQI Update) भी है बेहाल|
गया – 206
अररिया – 256
आरा – 275
औरंगाबाद – 229
बक्सर – 390
छपरा – 360
दरभंगा – 339
कटिहार – 404
किशनगंज – 203
मुंगेर – 229
पूर्णिया – 367
राजगीर – 219
सिवान – 430
हाजीपुर – 290
हावड़ा – 217