सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ आज कल काफी चर्चे मैं हैं क्यूंकि चंडीगढ़ के रेलवे स्टेशन पर अपनों को छोड़ने वाले और अपनों को वहां से पिकअप करने वालो से काफी ज्यादा पेनल्टी ली जा रही थी| अगर कोई व्यक्ति अपना वाहन 30 मिनट से ज्यादा देर पार्किंग एरिया में खड़ी करे तो उसे उसके लिए 1,000 रुपए की पेनल्टी (Penalty) का भुगतान करना पड़ता था | लेकिन लोग अब इस इस चीज़ का विरोध कर रहे हैं|
ये भी पड़े – होम सिनेमा हॉल बनाने के लिए 98 इंच साइज में लॉन्च हुआ TCL Q10G मिनी LED T.V, जानिए कीमत
लेकिन अब लोग रेलवे के इस फैसले के प्रति जागरूक हो गए हैं और इसका विरोध कर रहे हैं इसका विरोध पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब के मेम्बर ऑफ़ पार्लियामेंट मनीष तिवारी और चंडीगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल ने किया था| इसके तुरंत बाद ही रेलवे ने अपना फैसला बदल लिया| इस मुद्दे को लेकर कल अंबाला मंडल के सीनियर (DCM) डीसीएम हरिमोहन ने चंडीगढ़ रेलवे सेशन पर प्रेस कॉन्फरेंस करी| प्रेस कॉन्फरेंस के दौरान उन्होंने बताया की चंडीगढ़ के रेलवे स्टेशन पर अपनों को छोड़ने वाले और अपनों को वहां से पिकअप करने वालो से काफी ज्यादा पेनल्टी ली जा रही हैं |
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अगर कोई व्यक्ति अपना वाहन 30 मिनट से ज्यादा देर पार्किंग एरिया में खड़ी करे तो उसे उसके लिए 1,000 रुपए की पेनल्टी (Penalty) का भुगतान करना पड़ता हैं जो की बिलकुल सही नहीं हैं परन्तु अब रेलवे ने पिकअप और ड्राप करने वालो के लिए पेनल्टी चार्ज कम कर दिए गए हैं और अगर अब कोई भी व्यक्ति 30 मिनट से ज्यादा देर तक पार्किंग एरिया में अपनी गाड़ी को खड़ी रखेगा तो उससे अब रेलवे 200 रुपए पेनल्टी चार्ज करेगा ,जो की हर व्यक्ति अफ़्फोर्ड कर सकता हैं| उन्होंने यह भी कहा की यह पेनल्टी चार्ज हैं इसे पिक एंड पार्किंग के ड्रापिंग चार्ज न कहा जाए|