पंचकूला, 29 मई- गांव जलौली और बिल्ला के लोगों ने आज (Gianchand Gupta) हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से उनके चंडीगढ स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की और गांव के राजकीय उच्च विद्यालयों को अपग्रेड करने पर गुप्ता का धन्यवाद किया।
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि गांव जलौली और बिल्ला में राजकीय उच्च विद्यालयों को अपग्रेड करने की मांग काफी लंबे समय से चली आ रही थी और अब यह मांग पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से गांव के विद्यार्थियों को विशेष रूप से लाभ होगा और वे कहीं दूर दराज के स्कूलों में जाने की बजाय अपने गांव के स्कूल में ही बाहरवीं तक की पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। गुप्ता ने कहा कि उनका यह प्रयास रहा है कि विद्यार्थियों विशेषकर बेटियों को शिक्षा के लिये ज्यादा दूर ना जाना पड़े। इन स्कूलों में इसी शैक्षणिक सत्र से वरिष्ठ माध्यमिक की कक्षाएं आरंभ हो जाएंगी।
ये भी पड़े – बेंगलुरु में वीकेंड ट्रिप पर गए 4 युवको की झील में डूबने से हुए मौत, दो के शव हुए बरामद|
उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के अथक प्रयासों के फलस्वरूप हरियाणा सरकार द्वारा जिला के दसवीं कक्षा तक के 5 स्कूलों को 12वीं कक्षा तक अपग्रेड किया है। (Gianchand Gupta) इन हाई स्कूल से वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अपग्रेड किए गए स्कूलों में राजकीय उच्च विद्यालय मढांवाला, राजकीय उच्च विद्यालय जालौली, राजकीय उच्च विद्यालय बिल्ला, राजकीय उच्च विद्यालय टगरा हकीमपुर और राजकीय उच्च विद्यालय समलेहड़ी शामिल हैं।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा उपलब्ध करवायें और उनके सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि बच्चें देश का भविष्य है और वहीं समाज और देश प्रगति करेंगा जहां के युवा शिक्षित होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्कूलों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ आधारभूत ढांचा विकसित किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को समय की मांग के अनुरूप शिक्षा प्रदान की जा सके।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में जिला के 3 स्कूलों को पीएम विद्यालय बनाने की स्वीकृति भी प्रदान की गई है। (Gianchand Gupta) पंचकूला के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला और राजकीय उच्च विद्यालय मौली को पीएम विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है। ये पीएम विद्यालय उत्कृष्टता के केन्द्र होंगे और इनमें विद्यार्थियों को 21वीं सदी के कौशल प्रदान किये जाएंगे।
इस अवसर पर बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, मार्केंट कमेटी के पूर्व चेयरमैंन अशोक शर्मा, जलौली से नरेंद्र राणा नंबरदार, संजीव राणा जलौली, मास्टर संजीव राणा, संजीव राणा जलौली, पुष्पेंद्र राणा जलौली, सोनू राणा जलौली, अजीत राणा जलौली, प्रताप राणा जलौली, भूषण बिल्ला तथा अन्य गांववासी उपस्थित थे।