सिरसा।।(सतीश बंसल इंसां ) जिला नागरिक अस्पताल से सिविल सर्जन (Civil Surgeon) डा. महेंद्र कुमार भादू द्वारा डेंगू व मलेरिया जागरूकता रैली व गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर उप सिविल सर्जन डा. राजेश चौधरी, प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. पवन कुमार उपस्थित थे। यह रैली नागरिक अस्पताल से होते हुए जे जे कॉलोनी के विभिन्न गलियों में आमजन व दुकानदारों को जागरूक करते हुए निकाली गई।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस रैली का मुख्य उद्देश्य आमजन को डेंगू, मलेरिया समेत मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए रविवार को ड्राई-डे मनाने के लिए जागरूक करना था। उप सिविल सर्जन डा. गौरव अरोड़ा ने बताया कि डेंगू, मलेरिया को लेकर उपचार, परामर्श और रोकथाम के उपायों को प्रभावी करने के निर्देश दिए। घर में रखे कूलर से पानी पूरी तरह से साफ करके उसको सुखाएं। इस अवसर पर कमल कक्कड़ व राहुल शर्मा ने संयुक्त रूप से जे जे कॉलोनी में आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि घरों के आसपास या रास्तों में छोटे-छोटे गड्ढों में पानी भर जाता है, जिनमें मच्छर पनपते हैं। (Civil Surgeon)
इनके अलावा घरों में टंकी, कूलर के पानी में मच्छर पनपने लगते हैं। इसलिए डेंगू और मलेरिया से बचने के लिए लोगों को हर रविवार को ड्राई डे मनाना चाहिए। डा. गौरव अरोड़ा ने कहा कि मलेरिया उन्मूलन टीमों को ठहरे हुए पानी में काला तेल और टेमिफोस की दवाई डालने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे मच्छरों की उत्पत्ति पर रोक लग सके। इस अवसर पर जिला मलेरिया विभाग से हेल्थ इंस्पेक्टर पुष्कर दत्त, एमपीएचडब्ल्यू केवल कम्बोज, एमपीएचडब्ल्यू धीरज कम्बोज, एमपीएचडब्ल्यू, वरुण व अभिषेक के साथ लेखाधिकारी वरुण उपस्थित थे।
ये भी पड़े-अच्छे लोगों, संतों, महापुरुषों की संगति में रहने का करें प्रयास: Swami Atmanand Puri Maharaj