Timber Trail : इससे पहले 1992 में यहां इसी तरह की घटना घटी थी।1992 में हिमाचल प्रदेश के परवाणू में हादसा
हिमाचल प्रदेश में 1992 में परवाणू क्षेत्र के टिंबर ट्रेल से टिम्बर (Timber Trail) हाइट्स के बीच चलने वाली केबल कार में एक बड़ा हादसा हुआ था। ये घटना 13 अक्टूबर की है, इस दौरान केबल कार में 11 लोग सवार थे।
जब केबल कार डाउन स्टेशन के पास पहुंचने वाली थी, तभी इसकी तीन केबल में से दो केबल टूट गई। इसके बाद ट्रॉली पीछे की ओर फिसलने लगी और करीब एक मील तक पीछे जाकर 4620 फुट की ऊंचाई पर अटक गई।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
हादसे के समय जब कार फिसलना शुरू हुई तो केबल कार के ऑपरेटर (Timber Trail) के साथ एक पैसेंजर ने छलांग लगा दी। इसके बाद एयरफोर्स व सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। तमाम मुश्किलों के बाद सेना के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचे सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया।
ये भी पड़े – भारत बंद के एलान के बीच उत्तराखंड में अलर्ट, रेलवे स्टेशन पर चप्पे-चप्पे पर आरपीएफ के जवान तैनात